हनुमान वशीकरण मन्त्र :
हनुमान वशीकरण मन्त्र :
November 8, 2021
ज्योतिष शास्त्र से जानिए ,क्यों आती है व्यापार में बाधाएं –
ज्योतिष शास्त्र से जानिए ,क्यों आती है व्यापार में बाधाएं –
November 8, 2021
हल्दी के द्वारा वशीकरण :
 
होली की रात्रि में मिट्टी की एक हंडिया मंगाकर उसके अंदर साबुत हल्दी का एक टुकड़ा, एक नीबू तथा 7 कालीमिर्च डाल दें।फिर उस हंडिया पर लाल कपड़ा बांधकर दिये गए मंत्र का 1 घंटे तक जप करते रहें।तत्पश्चात उस हंडिया को घर से दूर सुनसान स्थान में गाड़ दें और वापस आकर हाथ-पैर धो लें।ऐसा करने पर इच्छित व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा।मंत्र में ‘ अमूक ‘ की जगह इच्छित व्यक्ति का नाम बोलें।
मंत्र इस प्रकार है-
“ॐ वीर वैताल ‘ अमुक ‘ का मन फेर, मेरे वश में कर, चरणों में पड़े, कहियो करे, सौ ताला तोड़ हाजर होय, कहुं सो होय, ग्रं टं फद।”
• वशीकरण की सामग्री जैसे हल्दी, नींबू, कालीमिर्च व लाल कपड़ा आदि को गंगाजल से शुद्ध कर ले।
• मंत्र के जप करने के लिए मूँगे की माला का प्रयोग करे जो अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती है।
• हंडिया को किसी सुनसान स्थान पर गाड़ कर आते समय पीछे मूड कर नहीं देखना।
• इस मंत्र का प्रयोग होली की रात्री मे ही करना होता है।
• हंडिया को गाड़ते समय आप को कोई देख न पाये अन्यथा वशीकरण विफल हो जाएगा।
• वापिस आने पर आप अपने हाथ पैरो को शुद्ध जल से धो ले अगर शुद्ध जल न मिले तो गौ मूत्र से भी धो सकते है।
• इस मंत्र का प्रयोग आप स्त्री व पुरुष दोनों को अपने वश मे करने के लिए कर सकते है।

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार 9438741641 (call/ whatsapp)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *