महिलाओं की शारीरिक बनावट और व्यक्तित्व

Mahilaon Ki Shareerik Banaavat Aur Vyaktitva :

विष्णु पुराण के अनुसार एक बार मां लक्ष्मी भगवान विष्णु से बात कर रही थीं । महिलाओं के बारे में विष्णु जी के ज्ञान को परखने के लिए लक्ष्मी जी ने उनसे कुछ सवाल किए तो बातों ही बातों में भगवान विष्णु ने महिलाओं के शरीर के बनावट के आधार पर उनके 12 लक्षण बताए जिन्हें जानकर आप हैरान हो सकते हैं ।
अगर गोल हो चेहरा :
विष्णु पुराण के अनुसार, अगर किसी महिला का चेहरा गोल है और उनकी नाभि थोड़ी दायीं ओर मुड़ी हो तो वह बहुत ही भाग्यशाली व्यक्तित्व (vyaktitva) कि होती हैं और उनका जीवन सुखमय होता है ।
चमकदार त्वचा और कोमल हाथ :
चमकदार त्वचा और कमल की तरह कोमल हाथों वाली महिला के व्यक्तित्व (vyaktitva) विनम्र स्वभाव की होती है और उनका अपने साथ के लोगों से अटूट जुड़ाव होता है ।
गोल नाभि और भूरे बाल बाली महिलाओं के व्यक्तित्व (vyaktitva) :
अगर गोल नाभि वाली किसी महिला के बाल ग्रे या हल्के भूरे रंग के हैं तो वह सामान्य जीवन जीने वाली होती हैं ।
उलझे और शुष्क बाल बाली महिलाओं के व्यक्तित्व (vyaktitva) :
हमेशा उलझे और शुष्क रहने वाले बालों और बाहर को निकली आंखों वाली महिला का जीवन अपेक्षाकृत कठिन होता है ।
गोल और चमकदार चेहरा बाली महिलाओं के व्यक्तित्व (Vyaktitva):
पूरे चांद की तरह गोल चेहरे वाली महिला जिसके चेहरे पर सूरज सा तेज हो, उत्साहपूर्ण और वैभवशाली जीवन का हिस्सा बनती है ।
कलाई की बनावट हो ऐसी तो :
जिस महिला की कलाई की बनावट कड़ी हो और उसे खोलने पर धारियां बनती हों, उनके जीवन में ढेर सारी कठिनाइयां आती हैं और अगर उनके हाथ में कम रेखाएं हों तो आर्थिक कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ता है ।
हाथ की गुलाबी रेखाएं :
अगर हाथ की रेखाएं गुलाबी हों जिंदगी खुशहाल होती है, वहीं रेखाएं काली हों तो इन्हें दबाव में जीना पड़ता है ।
हाथ पर चक्र, शंख या फिर छल्ला :
महिला के हाथ पर चक्र, शंख या फिर छल्ले का निशान हो तो इससे पता चलता है कि उनका बच्चों पर अच्छा नियंत्रण होगा और वह भविष्य में एक अच्छी शासक या निर्देशिका होंगी ।
नीचे के होंठ हों ऐसे तो :
जिस महिला के बाल बाहों से बाहर तक फैलते हों और इनके अलावा, नीचे के होंठ थोड़े चौड़ा हो तो यह उनके वैवाहिक जीवन के लिए ठीक नहीं होता ।
हाथ पर माला के आकार का निशान :
जिस महिला के हाथ पर माला के आकार के निशान होते हैं वह परिवार के सदस्यों की तुलना में बेहतर स्थिति प्राप्त करती हैं।
पैर के पंजों की बनावट :
जिन महिलाओं के पैर की छोटी और बड़ी उंगली जमीन को नहीं छूती हैं वह अपने साथ रहने वाले लोगों के लिए अच्छा भाग्य लेकर आती हैं ।
चमकदार और बड़ी आंखें :
जिन महिलाओं की आंखें सुंदर, चमकदार और बड़ी होती हैं उनका भाग्य प्रबल होता है । इसी तरह चिकनी और नाजुक त्वचा वाली हंसमुख कन्या का वैवाहिक जीवन उत्तम होता है ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

India's leading astrological service center with a proven track record of success. Our expert astrologers provide accurate predictions, effective remedies, and personalized guidance for a brighter future."

Sharing Is Caring:

Leave a Comment