मसान बाधा दूर करने के अचूक उपाय :
मसान बाधा किसी व्यक्ति या घर पर हो जाए तो उस घर को नष्ट होने में ज्यादा समय नहीं लगता और बड़े-बड़े भगत लोग जो होते हैं अगर उनको पता चले कि यहां पर इस बीमारी का रोग है तो वह भी उस काम में हाथ नहीं डालते ।
मसान से तो आप समझ ही चुके होंगे कि यह शमशान की चीज है, मसान रोग, श्मशान बाधा, मरघट बाधा, श्मशानी इलाज़, अस्सी मसान और इसको जो भी शक्ति मिलती है सब श्मशान से ही मिलती हैं यह मसान रोग अधिकतर महिलाओं पर यह स्त्री जाति पर बहुत ज्यादा प्रभावी होता है मसालों की विशेषता यह है कि यह काम उत्तेजना से संबंधित होता है घर की महिलाओं को गलत विचार देता है महिलाएं अपने धर्म को छोड़कर अन्य किसी गलत रास्ते की ओर चल पड़ती है जो कि हम अक्सर देखते हैं सुनते हैं कोई महिला भाग गई या उसका किसी शादीशुदा है उसके बावजूद भी उसका अफेयर है ऐसी महिलाओं को अक्सर घर में नग्न अवस्था में बालक या पुरुष जरूर दिखाई देता है रात को उस महिला के साथ सहवास भी होता है और उस महिला को भी यह पता होता है कि उसके साथ क्या हो रहा है तो चलिए इसके बारे में हम बात करते हैं इससे संबंधित आपको एक बड़ा ही प्रभावशाली मसान बाधा मंत्र बता रहा हूं ,मंत्र कुछ इस तरह से है:-
“ओम नमो आदेश गुरु को
धतूरा बीज उठा गगन चोटी
परमेश्वर चले होकर बराती
उठा धुआं श्मशान में
मसाण चला आंखों में तेल डालकर
धुँआ चला बाराती बनकर
उठा मसाण को
वापिस चली बरात
मिले गोरक्षनाथ
मैं भी चलूंगा बराती बनके
संग लूंगा मसाण का साथ
तभी ले उड़ गोरख चले
मसाण चला गोरख के संग
गोरख ने कुएं में छोड़ा मसाण को
और गोरख अपने गुरु मछंदर नाथ के अंस
जय जय गोरखनाथ
चल शब्द मन्त्र की तान
तू ना चले तो गुरु गोरख की आन !!”
यह मसान बाधा मंत्र को सिद्ध करने के लिए सबसे साधारण विधि यह है कि आप एक अस्थाई रूप से किसी बबूल के पेड़ के नीचे एक जगह ज्यादा नहीं कम से कम 21 दिन के लिए एक हवन कुण्ड का निर्माण करें । उस हवन कुण्ड में आपको गूगल की आहुति देते हुए इस मसान बाधा मंत्र की कम से कम 21 बार सख्त नियम के साथ में 21 दिन तक 21 बार गूगल की धूप से बबूल के पेड़ के नीचे आहुति देनी है आपको इतना ही करना है और यह आपका मंत्र एक्टिवेट हो जाएगा, क्रियाशील हो जाएगा । इसके बाद में मसान रोग से संबंधित आप उसका उतारा भी कर सकते हैं या उसे झाड़-फूंक भी दे सकते हैं या उसका गंडा ताबीज भी बना सकते हैं उतारा करने में आपको जिस तरह की पांच मिठाई लड्डू पताशे पान इत्यादि का सहारा लेना होगा झाड़ा लगाने के लिए आप चाकू से या झाड़ू बुहारने वाली झाड़ू जिसका घर में इस्तेमाल किया जाता है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर गंडा ताबीज बनाना है तो भोजपत्र पर इसी मसान बाधा मंत्र को लिखकर बाबा गोरखनाथ के नाम की धूनी करके उस में से यह गंडा निकालकर यह रोगी को पहना भी सकते हैं । यह साधारण कोई भी सफेद रंग का धागा उसको इसी मसान बाधा मंत्र से अभिमंत्रित कर कर 7 गांठ लगाकर रोगी को पहना सकते हैं इससे रोगी को बहुत फायदा होगा ।
सम्पर्क करे (मो.) 9937207157/ 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या