7 Daan That Bring Bad Luck | Avoid These Donations for Good Fortune

7 Daan That Bring Bad Luck | Avoid These Donations for Good Fortune

यूं तो दान की महिमा से ग्रंथ भरे पड़े हैं । लेकिन शास्त्रों में यह भी लिखा है कि किस तरह का 7 दान आपके जीवन के लिए अशुभ (7 Daan That Bring Bad Luck) ला सकता है ।
झाडू दान करना भी अशुभ फलदायक माना जाता है ।
स्टील से बनी किसी भी वस्तु का दान करने से बचना चाहिए ।
किसी पंडित या संपन्न व्यक्ति को पहने हुए व पुराने कपड़ों का दान देना अशुभ होता है ।
तेल दान करना शनि की शांति के लिए अच्छा होता है, लेकिन खराब या उपयोग किया गया तेल दान करना अशुभ फलों का कारण बनता है ।
ताज़ा खाना दान करना अच्छा माना जाता है, लेकिन बासी खाना दान करना अशुभ माना जाता है । यह आपके लिए बुरी किस्मत को निमंत्रण दे सकता है
कॉपी-किताब या धार्मिक ग्रंथों का दान करना अच्छा होता है, लेकिन वे फटे हुए किताब हो तो फिर उनका दान करने से बचना चाहिए ।
धारदार या नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, नैल कटर, कैंची, तलवार आदि दान में देना आपके लिए बुरी किस्मत का कारण बन सकता है । इस प्रकार दिए गए 7 प्रकार का दान (7 Daan That Bring Bad Luck) से आपको दूर रहना चाहिए , नहींतो बुरे प्रभाब का प्रभाब आपके ऊपर पड़ने में देर नहीं लगेगा ।

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) +91- 9438741641 (call /whatsapp)

For any type of astrological consultation with Acharya Pradip Kumar, please contact +91-9438741641. Whether it is about personalized horoscope readings, career guidance, relationship issues, health concerns, or any other astrological queries, expert help is just a call away.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment