Vedic Remedies For Pregnancy :
साधारण रूप से गर्भावस्था के दौरान होने वाली शारीरिक और मानसिक पीड़ा को कम करने के तरीकों को संकेत करता है । यह आमतौर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, दाईयों, या गर्भावस्था सम्बंधित चिकित्सा व्यवसायियों द्वारा उपयोग किया जाता है ।
कृपया ध्यान दें कि यहां प्रदान की जाने वाली गर्भावस्था संबंधित उपाय (Vedic Remedies For Pregnancy) जानकारी केवल सामान्य और सूचनात्मक प्रयोग के लिए है और न केवल उपचारिक उपायों के लिए या दैनिक चिकित्सा सलाह के रूप में आपके व्यक्तिगत स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के लिए है । हार्मोनल परिवर्तन, शारीरिक बदलाव, दवाओं के सेवन आदि के विषय में किसी भी स्वास्थ्य संबंधी परेमितियों के लिए हमेशा एक चिकित्साक की परामर्श लेना उचित होगा ।
1) कुंवारी कन्या के हाथ के कते हुए सूत को गर्भबती स्त्री के सिर से पांब तक नाप कर, उसके बराबर के 21 धागे लेकर, उनमे काले धतूरे की जड़ के टुकुडे अलग अलग बाँधे । फिर उन सभी को इकटठा करके गर्भबती स्त्री की कमर में बाँध दें । यह तंत्र प्रयोग (Vedic Remedies For Pregnancy) से गर्भस्राब नहीं होता अर्थात गर्भबती स्त्री का गर्भ नही गिरता ।
2) खरैट की जड़ को कुंवारी कन्या के हाथ के काते हुए सूत में लपेट कर गर्भबती स्त्री की कमर में बांधे देने से गिरता हुआ गर्भ रूक जाता हैं ।
3) कुम्हार के हाथ की लगी मिट्टी, जो चाक के ऊपरी हिस्से की हो, को बकरी के दूध में मिलाकर गर्भबती स्त्री को पिला देने से उसका गिरता हुआ गर्भ रूक जाता है ।
Read More : Ways For Men to Stop Semen
Visit : The Best Astrological Service Center in Balangir
For direct and confidential astrological advice, contact Acharya Pradip Kumar at +91-9438741641 (Call/ Whatsapp)