महा अशकुन
कौए का महा अशकुन
May 12, 2024
मृत्यु काल ज्ञान
मृत्यु काल ज्ञान क्या है?
May 12, 2024

कौवा का शरीर पर बैठने सम्बन्धी बिचार :

कौवा सम्बन्धी शुभा शुभ बिचार

1. यदि कौआ किसी धनबान ब्यक्ति के मस्तक पर आ बैठे तो उसके धन का नाश हो जाता है ।
2. यदि कौआ किसी के दायें कंधेपर आ बैठे तो उसकी मृत्यु हो जाती है ।
3. यदि कौआ किसी के बांये कंधेपर आ बैठे तो उसका मान भंग होता है ।
4. यदि कौआ किसी की पीठ पर आ बैठे तो उसके भाई का नाश होता है अथबा उसे किसी शत्रु का भय होता है ।
5. यदि कौआ किसी के दायें पांब पर आ बैठे तो उसे महा कष्ट होता है ।
6. यदि कौआ किसी के बाँये पांब पर आ बैठे तो उसके स्त्री पुत्रों का नाश होता है ।
7. यदि कौआ किसी पुरुष के नगें सिर पर आ बैठे तो उसके पगड़ी बंधबाता है ।
8. यदि कौआ किसी स्त्री के मस्तक पर आ बैठे अथबा किसी मध्यमायु पुरुष की पगड़ी पर आ बैठे तो उसे क्लेश कारक समझना चाहिए ।
9. यदि कौआ किसी दरिद्र स्त्री, पुरुष अथबा अनाथ ब्यक्ति के मस्तक पर आ बैठे तो उसे श्रेष्ठ लाभ करता है । परन्तु अनेक बिद्वान के मतानुसार कौए का किसी भी स्त्री अथबा पुरुष के मस्तक पर आ बैठना शुभ नहीं होता । ऐसा होने पर उस स्त्री –पुरुष की अथबा उसके पति –पत्नी की 6 मास के भीतर मृत्यु हो जाने की संभाबना रहती है ।

टिप्पणी –कौवा अपबित्र पक्षी है, अत: यदि बह शुभ शकुन के रूप में ही शरीर के किसी भाग पर आ बैठा हो तो भी तुरंत स्नान एबं दान आदि करना आबश्यक है ।
यदि अशुभ शकुन के रूप में बैठा हो तो तुरंत स्नान करने के बाद यथा शक्ति दान करना चाहिए तथा अगले शनिबार के दिन हबन करके बस्त्र, धन, अन्न आदि का दान करना चाहिए, ताकि उसके दोष का शमन हो सके । हमारी दृष्टि में, कौवा का मनुष्य शरीर के किसी भी अंग पर आ बैठना अशुभ ही होता है ।

Our Facebook Page Link

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) 9438741641/9937207157 {Call / Whatsapp}

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *