Urad Dal Totke in Hindi

उड़द दाल सामान्य रूप से खाने में उतनी स्वादिष्ट नहीं होती है जितने स्वादिष्ट उसके व्यंजन बनते हैं। लेकिन यहां हम बता रहे हैं उड़द की दाल के कुछ ऐसे टोटका जो ना सिर्फ गरीबी दूर करने में सहायक है बल्कि ये जीवन के कई संकटों को भी दूर करेंगे।

Urad Dal Totke For Good Luck : 

शनिवार को सायंकाल उड़द के दो साबुत दाने लेकर उन पर थोड़ा सा दही -सिंदूर डालकर पीपल वृक्ष के नीचे 21 दिन तक नित्य रखें, ध्यान रहे की वापस आते समय पीछे मुड़कर न देखें।

Urad Dal Totke For Shani Dosh Nivaran 

शनि दृष्टि दोष दूर करने के लिए उड़द की दाल के 4 बड़े दाने शनिवार को प्रात: सिर से 3 बार उलटा घुमाकर कौओं को खिलाएं। ऐसा सात शनिवार तक करेंगे तो शनिदोष दूर हो जाएगा। उड़द का दान करने से भी शनिदोष कम होता है। किसी भिखारी को उड़द की कचोरी खिलाने से भी काम बनता है। किसी सफाईकर्मी को उड़द का दान कर सकते हैं।

Urad Dal Totke For Economic Problems 

शनिवार को अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में सरसों का तेल रखें। अगले दिन उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाने से गरीबी दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन होता है।

Urad Dal Totke For Business Problem 

यदि आपको लगता है कि आपकी दुकान किसी ने बांध रखी है तो आप रविवार की शाम को चालीस दाने लेकर उनपर चालीस बार निम्नलिखित मंत्र पढ़कर दुकान के चारों कोने में बराबर मात्रा में डाल दें । दूसरे दिन सुबह देखें कि उड़द दाल के दाने साबुत हैं या कि उसमें से कुछ उड़द दाल छिटके, टूटे या फूटे हैं । साबुत है तो दुकान नहीं बंधी है और यदि साबुत नहीं है तो दुकान बंधी थी। मंत्र:- भंवर वीर तू चेला मेरा खोल दुकान कहा कर मेरा, उठे जो डंडी किके जो मॉल, भंवर वीर सोखे नहीं जाए ।

Urad Dal Totke For Starting a New Business : 

यदि आप व्यवसायी हैं, पुराने उद्योग के चलते नया उद्योग आरम्भ कर रहे हों तो अपने पुराने कारखाने से कोई भी लोहे की वास्तु ला कर अपने नए उद्योग स्थल में रख दें । जिस स्थान पर इस को रखेंगे वहां पर स्वस्तिक बनाएं और वहां पर थोड़े से काले उड़द दाल रखें उसके ऊपर उस वस्तु को रख दें । ऐसा करने से नवीन उद्योग भी पुराने उद्योग की तरह सफलता पूर्वक चल पड़ता है ।

Urad Dal Totke For Dhan Prapti :

शुभ मुहूर्त में उड़द दाल को पिसवाकर उसके दो बड़े बनाएं । शाम को ठीक सूर्यास्त के समय इन पर शुद्घ दही और सिंदूर लगाएं । ध्यान रखें, उड़द दाल में कोई अन्य दाल न मिली हो । बड़ों को ले जाकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख कर पीपल को प्रणाम करें । पीछे की ओर मुडकर देखे बिना वापस घर लौट आएं । ध्यान रखें रास्ते में कहीं रूके नहीं और न किसी से बात करें । ऐसा 21 शनिवार तक करेंगे तो धनलाभ मिलेगा ।

Urad Dal Totke For Overcoming All Difficulties :

सवा किलो उड़द दाल और ढाई सौ ग्राम काली तिल को मिलाकर पीस लें । अब प्रति मंगलवार को उसे आटे को गूंथकर दीपक बनाएं और 11 मंगलवार तक बढ़ते हुए क्रम में हनुमानजी को अर्पित करें । जैसे पहले दिन एक दीपक, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन तीन दीपक लगाएं । इसी तरह 11 दिनों तक 11 दीपक लगाएं । यह दीपक सरसों के तेल में ही लगाएं । जब 11 दिन पूरे हो जाएं तो घटते क्रम में दीपक लगाना शुरू कर दें । इस उड़द दाल उपाय को करने से आप हर तरह की समस्या से छुटकारा पा लेंगे ।

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.)+91- 9438741641{Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment