Shatru Ko Pidit Karne Ka Mantra

Shatru Ko Pidit Karne Ka Mantra :

कई बार लोग अपने शत्रुओं या विरोधियों से अत्यधिक परेशान रहते हैं । कोई आपकी तरक्की से जलता है तो कोई घर की समृद्धि और खुशहाली से जलाता है। कुछ आपकी कमाई से परेशान रहते हैं तो कुछ बीवी बच्चे या आपके कपड़ों तक से ।
फिर आपकी इस ख़ुशी तरक्की खुशहाली को वो नज़र लगाते हैं, उससे भी दिल नहीं भरता तो भौतिक रूप से किसी न किसी प्रकार परेशान करते है, चाहे छोटी छोटी बातों को पकड़ के इधर उधर बुराई करके या ऐसी हरकतें करके जिससे आप चिढ जाएँ या मानसिक रूप से परेशान हों और गुस्से में कुछ ऐसा कर दें जिससे उन्हें आगे मौका मिले और तब भी सुकून न मिले तो तांत्रिक कर्मों का सहारा लेकर दुखी करने में भी ऐसे निम्न मानसिकता के लोग पीछे नहीं रहते । सबसे सरल तो ये है की इनसे दूर रहें नज़रंदाज़ करे। भगवान में विश्वास रखते हुए अपने काम में लगे रहें ।
यूँ तो ऐसे चिढने जलने वाले लोग हर जगह मिलते हैं पर कुछ लोग पीछे ही पैड जाते हैं और जीना दूभर कर देते । ऐसे लोगों के लिए फिर एक ही जबरदस्त इलाज है की उन्हें उन्ही के अंदाज़ में जवाब दें । निम्न उपाय (Shatru Ko Pidit Karne Ka Mantra) करके आप अपने शत्रु को ही पीड़ित कर देंगे जिससे वो अपनी ही समस्याओं में उलझा रहेगा और आपको कम परेशान करेगा ।
 
किसी मंगलबार या शनिवार के दिन एक मिट्टी की छोटी सी हांड़ी ले ले । अपने शत्रु का नाम एक कागज पर चिता भस्म या काजल से शत्रु का नाम लिखें और उस कागज़ को अछि तरह मकड़ी के जाले में लपेट लें । फिर किसी सुनसान स्थान पर एक पीपल या कीकर का पेड़ चिन्हित करें और रात ग्यारह बजे के बाद उसकी जड़ के पास एक फुट गहरा एक गड्ढा करें । वहीँ बैठ कर उस हांड़ी में वो कागज रखें उसके ऊपर एक मुट्ठी उड़द और चावल समान मात्रा में मिला कर डाल दें । और फिर एक निम्बू में काजल से उसका नाम लिख के उसकी एक आकृति बना दे । अब शत्रु का ध्यान करते हुए 21 बार मन्त्र पढ़ते हुए 21 बार उसके ऊपर सिंदूर छिडकें फिर तीन लौंग लें और प्रत्येक पर मन्त्र 11 बार पढके शत्रु को जहाँ जहाँ पीड़ा देना चाहें उस आकृति पे उक्त अंग पे लौंग गाड़ दें । फिर उसका नाम लेते हुए तीन निम्बू काट के इस आकृति वाले निम्बू के ऊपर निचोड़ दें। एक ढक्कन से बंद कर मिटटी से ढक दें ।

Shatru Ko Pidit Karne Ka Mantra :

मंत्र : “ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं विकट भैरवाय मम शत्रून नाशय नाशय त्रासय त्रासय ताडय ताडय ह्रीं ह्रीं ह्रीं फट।”
चुप चाप घर आ जाएँ पीछे मुडके न देखें और घर आ के हाथ मुंह धो लें। कुछ ही दिनों में उसकी दुर्दशा की खबर आपको मिल जाएगी । इस जबरदस्त इलाज ( Shatru ko Pidit Karne Ka Mantra) से शत्रु अपनी ही मानसिक और शारीरिक उलझनों में फंसा रहेगा साथ ही विभिन्न शारीरिक पीड़ा चोट फोड़े आदि से भी जूझता रहेगा ।
कमजोर ह्रदय बाले आदमी कभी भी यह शत्रु को पीड़ित करने का मंत्र (Shatru Ko Pidit Karne Ka Mantra) प्रयोग ना करे , अन्यथा कभी भी वंहा मजौद नकारत्मक शक्ति प्रत्यक्ष हो जाती हैं । यह प्रयोग आपको आपके गुरु के सानिध्य में रहकर करना चाहिए या किसी बिद्वान पंडित से करबा सकते हो । यह प्रयोग करने से पहले आप खुद का सुरक्षा कर लेना चाहिए , सर्बप्रथम आपको मिला हुआ गुरु मंत्र का 11 माला जाप करने के बाद श्री हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करके प्रयोग में हाथ डाले । अन्यथा आप किसीका सर्बनाश तो नहीं कर पाओगे, खुद का सर्बनाश तय है ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

For any type of astrological consultation with Acharya Pradip Kumar, please contact +91-9438741641. Whether it is about personalized horoscope readings, career guidance, relationship issues, health concerns, or any other astrological queries, expert help is just a call away.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment