Home Remedies For Ghost Fever
सामान्य ज्वर दूर करने के लिए सौंठ को धागे में पिरोकर इसकी माला पहननी चाहिए । इससे सामान्य ज्वर उतर जाता है ।भूत प्रेत के भय से ज्वर के समय आप पीले सूत के धागे में लहसुन की कुछ कलियां छोलकर पिरो दे और गले में धारण करा देबें । भूत प्रेत ज्वर (Ghost Fever) समाप्त हो जाएगा ।
एक और असरदार उपाय है कन्या के हाथों से रोगी के दाहिने हाथ में सफ़ेद सूत में सहदेबी की जड़ बंध्बा देने भी भूत प्रेत ज्वर (Ghost Fever) उतर जाता है ।
अपामार्ग की जड़ को काले धागे से भुजा में बाँध देबें या चिडचिडे की जड़ को धारण करायें तो भूत प्रेत ज्वर (Ghost Fever) का प्रकोप शांत हो जाता है ।
शनिबार की संध्या को भिलाबे के एक फल को काले सूत से काले रंग के कपडे में बाँधे । भूत भय से उत्पन्न ज्वर से ग्रसित रोगी के दाहिने हाथ में बाँध देने से ज्वर ठीक हो जाता है । एक सप्ताह बाद इस धागे को खोलकर किसी चौराहे पर रख आबें । भोजपत्र लेकर उसे सोमबार की प्रात:काल में अनार की कलम बनाकर लाल चन्दन से ग्यारह स्थानों पर “ॐ नम: शिबाय” लिखकर दाहिने हाथ में बाँध देने से बुखार की दशा समाप्त हो जाती है । रोगमुक्त होते ही धागे को खोलकर नदी में प्रबाहित कर देना चाहिए ।
Read More : Tuti Haddi Jodane Ka Mantra
इन प्रयोगों से आपकी समस्याएं निशिचत रूप से हल हो जाएंगी , फिर भी यदि आप कुंडली दिखाकर कुछ और भी जानना चाहते है तो मोबाइल नो 9438741641 पर संपर्क कर सकते हैं ।