Nazar Utarne Ke Totke

Nazar Utarne Ke Totke :

नजर एक शक्ति होती है जो हमारे जीवन पर प्रभाव डालती है । यह एक दृष्टि होती है जो नकारात्मकता और बुरी चाहत की ओर जा सकती है । हालांकि, हम नजर के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए कुछ टोटकों (Nazar Utarne Ke Totke) का उपयोग कर सकते हैं ।

नजर उतारने के टोटके (Nazar Utarne Ke Totke) में जल, पौधे, यंत्र और मंत्रों का प्रयोग किया जाता है । इन उपायों को नियमित रूप से अपनाने से हम अपने जीवन को सुखी, समृद्ध और सुरक्षित बना सकते हैं ।

नजर उतारने के टोटके (Nazar Utarne Ke Totke) का उपयोग करके हम अपने और हमारे परिवार के ऊपर पड़ने वाली नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं । इन प्रयोग से हमारा जीवन खुशहाल, सफल और सुरक्षित बन सकता है । इसलिए, आज ही टोटके का उपयोग करें और अपने जीवन को खुशियों से भर दें ।

Simple Tricks To Ward Off Evil Eye :

१. नमक ,राई ,राल ,लहसुन ,प्याज के सूखे छिलके बी सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से हर प्रकार का नजर का दोष मिटता है ।

२. मंगलबार या शनिबार के दिन हनुमान मंन्दिर में जाकर हनुमानजी के कंधे पर से सिन्दूर लायें, नजर लगे ब्यक्ति के माथे पर लगाने से बुरी से बुरी नजर प्रभाब कम होता है ।

३. खाने के समय नजर लग जाये तो इमली की तीन छोटी डालियों को लेकर आग में जलाकर नजर लगे ब्यक्ति के माथे पर से सात बार घुमाकर पानी में बुझा दे और उस पानी को रोगी को पिलाने से नजर दोष दूर होता है ।

४. भोजन पर नजर लगाने पर परोसन से पहले थाली में से थोडा – थोडा भोजन एक केले के पते पर लेकर उस पर गुलाल छिड़ककर चौराहे में रख दे नजर ठीक हो जाती है ।

५. नजर लगे ब्यक्ति को पान में गुलाब की सात पंखुडीयां भी रखकर खिलाने से बुरी नजर का प्रभाब दूर होता है ।

६. लाल मिर्च ,अज्बायन और पिली सरसों को मिट्टी के एक छोटे बर्तन में आग लेकर उसमे जलाएं। उसके धुएं से नजर लगे बच्चे को तपाते हैं तो नजर का प्रभाब ठीक हो जाता है ।

Read More : Pret Dosh

Our Facebook Page Link

अपनी समस्या का समाधान चाहते है ?
संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment