Amavasya ke Achook Upay

Amavasya ke Achook Upay :

◆ अमावस्या के दिन पित्रों के निमित दान करना चाहिये जिससे की सूर्य, चंद्र आदि के दोष दूर होते है । भोजन से पूर्व गाय, कुत्ता और पक्षि हेतु भोजन का कुछ अंश निकाल कर इन्हे खिला दें । यह अमावस्या के अचूक उपाय (Amavasya Ke Achook Upay) रोजगार प्राप्ती हेतु भी किया जा सकता है ।
◆ घर में पूरी तरह से साफ सफाई करें तथा चारों कोनों में गंगाजल का छिडकाव करें । इसके अतिरिक्त पुराने कपडे, घर का खराब समान, अनुपयोगी वस्तुयें आदि घर से बाहर निकाल दें।
◆ अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष का पूजन करना अति उत्तम होता है ।
◆ मछुआरों से या मछली का कार्य करने वालों से दो जिंदा मछलियों को लें तथा उन्हे किसी नदी अथवा तलाब में छोड दें । यह राहु व केतु का एक अचूक उपाय (Amavasya ke Achook Upay) है । दुर्घटना, बीमारी अथवा किसी प्रकार के कष्ट की सम्भावना हो तो ये उपाय करें।
◆ नजर दोष से परेशान हो तो अमावस्या के दिन अपने घर के दरवाजे के ऊपर काले घोड़े की नाल को स्थापित करें । ध्यान रहे कि उसका मुंह ऊपर की ओर खुला रखें ।
◆ अमावस्या को खीर बनाकर ब्राह्मण को भोजन के साथ खिलाने पर महान पुण्य की प्राप्ति होती है, जीवन से अस्थिरताएँ दूर होती है । इस दिन संध्या के समय पितरों के निमित थोड़ी खीर पीपल के नीचे भी रखनी चाहिए ।

Read More : Buri Kismat se Chutkara Upay

“Amavasya ke Achook Upay ke aur bhi deep insights Mystic Shiva Astrology par padhe.

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

For expert astrological guidance by Acharya Pradip Kumar, call +91-9438741641. Get accurate horoscope insights, career direction, relationship solutions, and personalized remedies—all in one trusted consultation.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment