Analysis of a Fortunate Man’s Feet and Walk

शादी से पहले जब लोग लड़की देखने जाते हैं तो उसके गुण और लक्षण देखने के लिए उसके चेहरे के साथ उसके पैरों और उसकी चाल को भी देखते हैं । मगर क्या आपने सोचा है कि सिर्फ लड़की ही क्यों लड़कों में भी ये गुण क्यों नहीं देखे जाते । कमाई ही नहीं जिस तरह लड़कियों की चाल और पैरों से उनके गुण पता चलते हैं उसी प्रकार लड़कों के पैर देखकर भी उनके गुणों को जाना जा सकता है (Analysis of a Fortunate Man’s Feet and Walk)।

Analysis of a Fortunate Man’s Feet and Walk :

Men with Soft & Fleshy Feet are Lucky :
पुराणों में बताया गया है कि जिस पुरुष के पैरों कोमल, मुलायम, मांसल और लालिमा लिए हों और नसें न दिखाई दे, वह भाग्यशाली होता है । ऐसा व्यक्ति अपनी खुद राजा बनकर अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखता है ।
Men who have a Goad Symbol on their Soles :
ऐसे पुरुष जिनके पैरों में अंकुश का चिन्ह रहता है । वह जिंदादिल होने के साथ ही हमेशा खुश और भाग्यशाली रहते हैं और अपनी पत्नी की सभी इच्छाओं की पूर्ति करने की भरसक कोशिश करते हैं ।
Men Whose Toes are Stuck Together :
जिन पुरुषों के पैरों कछुए की पीठ के समान उठे हों और उंगलियां एक-दूसरे से सटी हों और उंगलियों के बीच में पसीना भी कम आता हो । ऐसे लोग हमेशा सुखी जीवन जीते हैं । भविष्य पुराण की मानें तो ऐसा व्यक्ति राजा के समान होता है ।
Men With Splayed Toes :
जिस व्यक्ति के पैरों की उंगलियां फैली हुई या एक-दूसरे से हटी हुईं हों वह व्यक्ति जीवन में दुखी रहता है । उसे बार-बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उसका परिवार भी कष्ट में रहता है ।
Men With Feet The Color of Baked Clay :
जिनके पैरों आग में पके हुए मिट्टे के रंग के समान होते हैं माना जाता है कि वह स्वभाव से काफी क्रोधी होते हैं । वह क्रोध में ऐसे काम कर जाते हैं जिसके लिए बाद में इन्हें पछताना पड़ता है ।
Men With Yellow Feet :
जिनके पैरों का रंग पीलापन लिए होता है उनमें काम की भावना अधिक होती है । परस्त्री के प्रति यह जल्दी आकर्षित हो जाते हैं । पैरों का रंग कालापन लिए होना बताता है कि व्यक्ति मदिरा का सेवन करने वाला होगा ।

Visit : Aghor Tantra

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

Acharya Pradip Kumar is the founder of Mystic Shiva Astrology and a practitioner of Vedic astrology with a solution-oriented approach. His work focuses on understanding birth charts as tools for clarity, awareness, and practical decision-making rather than fear-based predictions. Rooted in classical astrological principles and real-life experience, he emphasizes responsible guidance, timing, and conscious remedies aligned with an individual’s life path.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment