Best Astrological Remedies To Have a Baby :
संतान प्राप्त दाम्पत्य जीवन में पहला सुख होता है । नारी संतान प्राप्त करके धन्य हो जाती है । हर आँगन में बच्चों की किलकारी घर के सौंदर्य एवं खुशहाली में चार चाँद लगा देती है, परंतु कुछ दम्पति संतान प्राप्त सुख से वंचित रहने से परेशान हो जाते हैं, कुछ हल निकाल लेते हैं । कुछ दम्पति अपने जीवन का अनमोल रत्न संतान प्राप्त न कर पाने से जीवन बर्बाद कर लेते हैं एवं संतान प्राप्त के बाद भी संतान सुखी नहीं रहती । देखें, संतान प्राप्त का सुख ग्रहों की उपचार (Best Astrological Remedies To Have a Baby) से कैसे प्राप्त होता है, क्योंकि ग्रह भी विशेष प्रभाव डालते हैं ।
कुंडली में पंचम भाव संतान का होता है । देखें ग्रह वहाँ विराजमान होकर क्या असर देते हैं। यदि अशुभ असर देते हैं तो उनका उपाय (Best Astrological Remedies To Have a Baby) निम्न प्रयोग से कीजिए ।
सूर्य : पाँचवें घर में उच्च का सूर्य हो या शुभ हो तो संतान की वृद्धि करता है, परंतु अशुभ सूर्य संतान में बाधक होता है । इसके लिए हनुमानजी को चोला चढ़ाएँ, चने का भोग लगाएँ अथवा बंदरों की सेवा फल से करें ।
चंद्र : संतान भाव में चंद्रमा अशुभ फल दे रहा हो तो अपने शयन कक्ष में पलंग के नीचे ताँबे की प्लेट रखें ।
मंगल : यदि संतान भाव में मंगल अशुभ फल दे रहा हो या गर्भस्थ में बीच में तकलीफ आ रही हो तो मंगलवार के दिन हनुमानजी के पैर में नमक छुआकर नारी कमर में बाँध ले। अनुकूलता आएगी ।
बुध : बुध पाँचवें घर में अशुभ फल दे रहा हो तो चतुर्थी के दिन चाँदी खरीदें एवं धारण करें। स्नान में कुट का प्रयोग करें ।
गुरु : गुरु पाँचवें घर में संतान के लिए बाधक हो तो गुरुवार को केसर का तिलक चंदन के साथ करें एवं पीली हल्दी, पीला चंदन गुरु मंदिर में दान करें ।
शुक्र : शुक्र यदि संतान भाव में स्थित होकर बाधा दे रहा हो तो सफेद कपड़ा, चंदन, इत्र, दही एवं सुगंधित सफेद फूल का दान करें ।
शनि : शनि पाँचवें घर में संतान के लिए बाधक हो तो काले तिल जमीन में दबा दें एवं लोहे की कील, चाकू शनि मंदिर में दान करें ।
राहु : राहु यदि पाँचवें घर में बाधक हो तो अपने पास चाँदी का चौकोर पतरा रखें एवं लोहे की अँगूठी मध्यमा में पहनें ।
केतु : केतु पाँचवें घर में स्थित होकर संतान बाधक हो तो, आप यह अचूक उपाय (Best Astrological Remedies To Have a Baby) से केतु की बुरी प्रभाब को कम करके मातृत्व सुख प्राप्त कर सकते हो । किसी कोढ़ी या गरीब व्यक्ति को कंबल दान करें एवं मंगल के दिन दोपहर में सीसे की अँगूठी गोमूत्र में धोकर धारण करें ।
Read More : Rashi Ke Hisab Se Kitne Bacche Honge
सम्पर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या