Best Mantra To Win A Court Case :
मंत्र : “अन्धो सागर नीलो रंग । पीत बरण को पीलो संग ।
जिसको नाम बगुला भाई । उसके ऊपर रहती भाई ।
दोऊ हाथ को दोऊ काम । पकडे जीब गदो थाम ।
जैसों हमने नाम सूबाई । बैसो हमारो काम कराई ।
मुख बैरी को बंद कराये । मुकदमा में जीत दिलाये ।
ऐशो हमने सुणो भाई । सुणो हामारो सच कराई ।
नहीं तो भाई आण पड़े । बिष्णु को कान खड़े ।
झूठो न यो मंत्र जायो । काम हमारो करके आयो ।
तेरो नाम मन में धरुं । रोज पूजा पाठ करूँ ।
पीलो बस्त्र लाकर एक । घर में रख माथो टेक ।
रोज पाठ को उसे सुणा । अपने दुःख उसे बता ।
माँग हमारी पुरो कर । हमारो सर पे हाथ धर ।
नमो आदेश गुरु जी को । मेरी भक्ति गुरु की शक्ति ।
फुरो मंत्र ईश्वर बाचा: ।।”
जब बुरे समय चलता होगा, आदमी कोर्ट केस , पुलिस केस में फस जाता है ।कोई दोष ना होते हुए भी बिचारा न्याय प्राप्ति की आशा में बार बार धक्के खाते हुए न्याय पाने की चक्कर में कोर्ट में जाना पड़ता है। यह परिस्थिति में बिजय प्राप्ति केलिए यह मंत्र (Best Mantra To Win A Court Case) कोई रामबाण से कम नही होगा । सिर्फ मन में बिश्वास रखते हुए, मंत्र (Best Mantra To Win A Court Case) को रात्री में २१ दिन तक पाठ करें या करायें ।
Read More : Shatru Nash Ke Achook Mantra
यदि आप की कोई समस्या है,आप समाधान चाहते हैं तो आप आचार्य प्रदीप कुमार से शीघ्र ही फोन नं :+91-9438741641{Call / Whatsapp} पर सम्पर्क करें।