सुख-सौभाग्य की वृद्धि के लिए, दुःख-दारिद्र को दूर करने के लिए, रोग व दोष के शमन के लिए इस प्रभावकारी मंत्र की साधना उपाय (Best Sunday Remedies For Wealth and Success) को रविवार के दिन करनी चाहिए । रविवार सूर्यदेव का दिन है । सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार का व्रत अनिवार्य है । व्रत के दिन भोजन में नमक का उपयोग न करें ।
Sunday Rituals For Fortune :
रविवार के दिन खुले आकाश के नीचे पूर्व की ओर मुंह करके शुद्ध ऊन के आसन या कुशासन पर बैठकर काले तिल, जौ, गूगल, कपूर और घी मिला हुआ शाकल तैयार करके आम की लकड़ियों से अग्नि को प्रज्वलित कर उक्त मंत्र से एक सौ आठ आहुतियां दें ।
मंत्र :- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।
धन प्राप्ति का यह एक तांत्रिक उपाय (Best Sunday Remedies For Wealth and Success) है, जिसे आप सिर्फ रविवार के दिन आजमा सकते हैं । अपार धन-धान्य, सुख- समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य और संपन्नता को पाने के लिए इसे एक बार अवश्य आजमाएं । अगर घर में नकारात्मक शक्तियां हुई, तो उनका असर तेजी से खत्म खत्म होगा और समस्त कार्यों में चमकदार सफलता मिलेगी ।
Vedic Rituals to Wake Up Sleeping Luck :
रविवार को सोते समय एक गिलास में दूध भरें और दूध से भरे इस गिलास को सिरहाने रखकर सो जाएं । गिलास रखते वक्त सावधानी रखें, ताकि नींद में आपके हाथ से दूध गिर न जाए । सुबह उठकर, शुद्ध होकर इस दूध को ले जाकर, किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें । प्रत्येक रविवार यह टोटका (Best Sunday Remedies For Wealth and Success) दोहराएं, आपकी धन संबंधी हर तरह की समस्याएं दूर होंगी साथ ही धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य, सफलता और संपन्नता से जीवन खुशहाल होगा ।
Read More : Feeling let down or disappointed in life?
Find Clarity in Your Love Life Consult the Best astrologer for Marriage Consultation in India for accurate guidance and powerful remedies.
जय माँ कामाख्या