Bhagyoday Kab Aur Kahan Hoga यह प्रश्न हर व्यक्ति के मन में होता है। हर कोई जानना चाहता है कि उसका भाग्योदय कब शुरू होगा और जन्म स्थान के पास या उससे दूर कहाँ सफलता मिलेगी। मनुष्य के शेष कर्मो का क्या फल मिलाने वाला है यह सिर्फ ज्योतिष के आधार से ही जान सकते है । इसीलिए हर कोई व्यक्ति अपने कर्मो के फल को खोजना चाहते है और अपने दुखो का निवारण भी प्राप्त करना चाहते है ।
सही जन्म कुंडली विश्लेषण से यह स्पष्ट किया जा सकता है कि Bhagyoday Kab Aur Kahan Hoga और किस स्थान पर जीवन में उन्नति मिलेगी।
Bhagyoday Kab Aur Kahan Hoga – ज्योतिष क्या कहता है?
ज्योतिष की माध्यम से हम जन्मपत्रिका में यह देख सकते है की जातक को अपने “जन्मस्थल के पास या उससे दूर” कहा पर सफलता प्राप्त होंगी । यह प्रश्न काफी महत्व भी रखता है क्योंकि घर से दूर सब कुछ नए से शुरू करना काफी मुश्किल भी होता है । अगर इतनी मेहनत के बाद भी सफलता हांसिल न हो तो जातक को बड़ा आघात भी लग सकता है ।
जन्म कुंडली से Bhagyoday Kab Aur Kahan Hoga कैसे पता करें?
अगर आपका भाग्य बलि है तो आप का दशम भाव भी अच्चा हो तो आप कही पर भी जाकर सफलता प्राप्त कर सकते है । अगर भाग्य स्थान और भाग्य स्थान का स्वामी कमजोर है तो उसमे जातक को काफी परेशानी का सामना करना पड सकता है ।
अनजाने प्रदेश में जाकर बसने के लिए साहसिकता होनी आवश्यक है और उसके लिए जन्म पत्रिका का तिसराभाव देखना अति आवश्यक है । लंबी यात्रा के लिए 12 वे भाव को देखा जाता है । जन्म पत्रिका में चोथा स्थान अपने जन्म स्थान को दर्शाता है इस वजह से उसे और उसके स्वामी को देखना काफी आवश्यक है । बहार जाका धन कमाने के लिए धन स्थान को भी देखना आवश्यक है ।
साथ ही मानसिक शक्ति के लिए सूर्य की स्थिति और चन्द्र की स्थिति, साहस के लिए मंगल को भी देखना चाहिए साथ ही दुसरे, तीसरे, चोथे, नॉवे, बारवे और लग्न भाव के एक दुसरे के कनेक्शन को भी देखना चाहिए । ये सब बातो को समजने के बाद हम कुछ योगो को देखते है जिसे हम जन्म पत्रिका में कहा पर आपको भाग्योदय होगा वो देख सकते है ।
जन्म स्थान के पास Bhagyoday Kab Aur Kahan Hoga – शुभ योग :
• केंद्र या त्रिकोण का स्वामी होकर चन्द्र केंद्र या त्रिकोण के स्वामी के साथ स्थित हो तो आपके जन्म स्थान के नजदीक भाग्योदय होता है ।
• लग्नेश प्रथम स्थान में स्थित हो ।
• भाग्येश यानी नॉवे भाव का स्वामी केंद्र या त्रिकोण स्थान में हो ।
• धनेश, चोथे भाव का स्वामी, नॉवे भाव का स्वामी और प्रथम भाव का स्वामी मजबूत हो ।
• चोथे भाव का स्वामी चोथे भाव पर दृष्टि करता हो ।
• स्थिर लग्न( वृषभ,सिंह, वृश्चिक, कुंभ ) हो और भाग्येश भी स्थिर राशी में हो ।
• दुसरे, तीसरे, चोथे, नॉवे भाव, या बारवे भाव के स्वामी एक दुसरे से कम सम्बन्ध रखते हो ।
• अगर जातक का रात्रि में जन्म हुआ है तो ये सभी नियमो को चन्द्र कुंडली में देखे ।
जन्म स्थान से दूर Bhagyoday Kab Aur Kahan Hoga – विदेश योग संकेत
• लग्न स्थान या लग्नेश के साथ चन्द्र सूर्य सम्बन्ध में आये तब ।
• दुसरे भाव का स्वामी 12 वे भाव में या बारवे भाव का स्वामी दुसरे भाव में स्थित हो ।
• चोथे भाव में पाप गृह हो या चोथे भाव का स्वामी पाप गृह से युक्त हो या, चोथे भाव पर पाप गृह की दृष्टि हो ।
• स्थिर राशी के आलावा दूसरी कोई भी राशी लग्न में हो और भाग्येश भी स्थिर राशी में न हो ।
• दुसरे, तीसरे, चोथे, नॉवे भाव, या बारवे भाव के स्वामी एक दुसरे से सम्बन्ध में हो ।
• भाग्य स्थान और उसका स्वामी मजबूत स्थिति में न हो ।
• लग्नेश की दृष्टि अपने स्थान पर न हो और यह स्थिति नवमांश में भी बन रही हो ।
• दशम भाव का स्वामी मेष, कर्क, तुला, या मकर राशी में हो और यही स्थिति नवमांश मी भी बन रही हो ।
सही जन्म कुंडली विश्लेषण से यह निश्चित किया जा सकता है कि Bhagyoday Kab Aur Kahan Hoga, जिससे व्यक्ति सही स्थान और सही समय पर निर्णय ले सके।
Read More : Prem Sambandh Tootne Ke Jyotishiya Karan
Get Direction : Shani ki Drishti aapki Kundli par hai ya nahi? 5 Nishaniyan jo Jeevan Badal Deti Hain
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) +91- 9438741641 (call/ whatsapp)