Shivling Par Bilv Patra Chadhana Ka Mahatva :
1. बिल्व वृक्ष के आसपास सांप नहीं आते ।
2. अगर किसी की शव यात्रा बिल्व वृक्ष की छाया से होकर गुजरे तो उसका मोक्ष हो जाता है ।
3. वायुमंडल में व्याप्त अशुध्दियों को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा बिल्व वृक्ष में होती है ।
4. चार पांच छः या सात पत्तो वाले बिल्व पत्रक पाने वाला परम भाग्यशाली और शिव को अर्पण करने से अनंत गुना फल मिलता है । ऐसे कई सारे बिल्व वृक्ष का असाधारण धार्मिक महत्व (Bilv Vriksha Ka Dharmik Mahatva) देखने को मिलता है । वंहा से कुछ यंहा आपके सामने रखा हूँ ।
5. बेल वृक्ष को काटने से वंश का नाश होता है । और बेल वृक्ष लगाने से वंश की वृद्धि होती है ।
6. सुबह शाम बेल वृक्ष के दर्शन मात्र से पापो का नाश होता है ।
7. बेल वृक्ष को सींचने से पितर तृप्त होते है ।
8. बेल वृक्ष और सफ़ेद आक् को जोड़े से लगाने पर अटूट लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।
9. बेल पत्र और ताम्र धातु के एक विशेष प्रयोग से ऋषि मुनि स्वर्ण धातु का उत्पादन करते थे ।
10. जीवन में सिर्फ एक बार और वो भी यदि भूल से भी शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ा दिया हो तो भी उसके सारे पाप मुक्त हो जाते है ।
11. बेल वृक्ष का रोपण, बिल्व वृक्ष का पोषण और बिल्व वृक्ष का संवर्धन करने से महादेव से साक्षात्कार करने का अवश्य लाभ मिलता है । कृपया बिल्व वृक्ष का पेड़ जरूर लगाये । चलिए , और भी बिल्व वृक्ष के महत्व (Bilv Vriksha Ka Dharmik Mahatva) के ऊपर और कुछ जानकारी निचे दे रहा हौं , जिसको अपनाकर आप आप निजी जीवन में सुधार ला सकते हो ।
Shivling Par Kaunsa Anaj Chadhana Chahiye aur Kya Phal Milta Hai ?
1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है ।
2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है ।
3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है ।
4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है । यह सभी अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद गरीबों में वितरीत कर देना चाहिए ।
Shiv Puja Me kaunsa Ras Chadhane Se Kya Phal Milta Hai ?
1. ज्वर (बुखार) होने पर भगवान शिव को जलधारा चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है । सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जलधारा द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है ।
2. नपुंसक व्यक्ति अगर शुद्ध घी से भगवान शिव का अभिषेक करे, ब्राह्मणों को भोजन कराए तथा सोमवार का व्रत करे तो उसकी समस्या का निदान संभव है ।
3. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिश्रित दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।
4. सुगंधित तेल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर समृद्धि में वृद्धि होती है।
5. शिवलिंग पर ईख (गन्ना) का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।
6. शिव को गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।
7. मधु (शहद) से भगवान शिव का अभिषेक करने से राजयक्ष्मा (टीबी) रोग में आराम मिलता है।
Bhagwan Shiv Ki Puja Me Kaunsa Phool Chadhana Chahiye :
1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है।
2. चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है।
3. अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने से मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।
4. शमी पत्रों (पत्तों) से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।
5. बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।
6. जूही के फूल से शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।
7. कनेर के फूलों से शिव पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं।
8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।
9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशनकरता है।
10. लाल डंठलवाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है।
11. दूर्वा से पूजन करने पर आयु बढ़ती हे। यंहा पर दिया गया विल्ब वृक्ष का धार्मिक महत्व (Bilv Vriksha Ka Dharmik Mahatva) आप सब जान गये और समझ भी गये होंगे , तो आप आपने जीवन काल में हो सके तो कम से कम एक विल्व वृक्ष जरुर लगाए और उनका सेवा करे , ताकि आपके भलाई होने के साथ साथ दुसरे का भी भलाई हो जाये ।
Read More : Parivar Me Shanti Banane Ke Upay
Get Direction : Shiv Puja Ki Samagri Ka Vistrit Mahatva
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) +91- 9438741641 (call/ whatsapp)