Miraculous Black Pepper and Clove Remedies

सामान्य तौर पर मिर्च पांच प्रकार की होती है:- हरी मिर्च, लाल मिर्च, शिमला मिर्च, सफेद मिर्च और काली मिर्च । इसमें से सबसे उत्तम है काली मिर्च । इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं । यह स्वाद में लाजवाब तो है ही साथ ही यह आपके हाजमा को ठीक रखती है । इसे खाते रहने से कभी कैंसर नहीं होता। सर्दी, जुकाम और खांसी में यह लाभदायक है ।
 
मांसपेशियों का दर्द भी मिट जाता है । डिस्प्रेशन में भी यह फायदेमंद है और दांतों को सुरक्षित रखने में भी सक्षम है । लेकिन हम आपको काली मिर्च के स्वास्थ्य लाभ नहीं बताने वाले हैं बल्कि ज्योतिष अनुसार ऐसे प्रयोग बताने वाले हैं । जिनको करने के बाद आपकी जिंदगी में रुके हुए हर काम प्रारंभ हो जाएंगे । संकटों से मुक्ति मिल जाएगी । धन की कमी भी तत्काल ही दूर हो जाएगी । काली मिर्च के अलावा यहां लौंग के भी कुछ आसान उपाय (Black Pepper and Clove Remedies) से आप मालामाल बन सकते हैं ।
How Black Pepper and Clove Remedies Can Change Your Destiny/ Luck :
1. Black Pepper and Clove Remedies For Success 
यदि आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें और उसी काली मिर्च पर पैर रखकर घर से बाहर अपने कदम बढ़ाएं । आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता मिलेगी । ध्यान रखिए कि इस काम के निमित्त एक बार घर से बाहर निकलने के बाद दोबारा किसी भूली-बिसरी चीजों के लिए घर में प्रवेश न करें । क्योंकि, ऐसा करने से इस टोटके का प्रभाव लगभग खत्म हो जाता है ।
 
2. Easy Home Remedies to Attract Money
यदि आप मालामाल होना चाहते हैं तो काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार वार लें । इसके बाद किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें । इसके बाद 5वें दाने को ऊपर आसमान की ओर फेंक दें । इसके बाद चौराहे से पुन: लौटते वक्त पीछे पलटकर न देंगे । माना जाता है कि इस उपाय से अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं ।
 
3. Shani Sadhesati/ Dheya Remedies :
काली मिर्च शनि का कारण होती है । काले कपड़े में काली मिर्च और पैसे बांधकर दान करें । इस उपास से शनि की ढैया की परेशानी दूर होगी ।
 
4. Shatru Nashak Remedies :
दीपावली के दिन काली मिर्च के दाने ‘ऊं क्लीं’ बीज मंत्र का जप करते हुए परिवार के सदस्यों के सिर पर घुमाकर दक्षिण दिशा में घर से बाहर फेंक दें, शत्रु शांत हो जाएंगे ।
 
5. Negative Energy Removal Remedies :
काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दिए में रखकर जला दें । इसके अलावा आप यह ‍भी कर सकते हैं कि 5 ग्राम हींग और 5 ग्राम कपूर के साथ 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर मिश्रण बना लें । फिर इसकी राई के बराबर गोलियां बना लें।जितनी भी गोलियां बनी हो उसको दो भागों में बराबर बांट लें और फिर इसे सुबह और शाम को चलाएं । यह प्रयोग तीन दिन तक करेंगे तो घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी । इस उपाय से यदि किसी की बुरी नजर के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है तो वह दोष भी दूर हो जाता है । इन गोलियां का सेवन करने से उल्टी एवं दस्त भी बंद हो जाते हैं ।
 
6. Astrological Remedies For Health
यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है, शनि की साढे साती या ढैया चल रही है । शनि के अशुभ प्रभाव से आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो यह उपाय करें । यदि भोजन करते वक्त भोजन में नमक या मिर्च कम है तो उस दौरान काला नमक और काली मिर्च का ही उपयोग करें । उपर से सफेद नमक या लाल मिर्च नहीं डालना चाहिए । हरी मिर्च का भी सेवन अधिक नहीं करना चाहिए। इस उपाय से रोग और शोक दूर होंगे ।
 
7. Black Pepper and Clove Remedies For Quick Success 
अगर किसी जरूरी काम में सफलता चाहते हैं तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और “ॐ श्री हनुमते नम:” मंत्र का 21 बार जाप कर उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं । हनुमानजी ने चाहा तो आपका काम बन जाएगा ।
 
8. Black Pepper and Clove Remedies For Problem Solving :
सुबह पूजा के बाद आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करें या कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें । आपके हर काम सुगमता से होंगे और किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी ।
 
9.Remedies For Unwilling Work
कई बार व्यक्ति को किसी कारणवश या मजबूरी में अपनी इच्छा के विरुद्ध कोई कार्य करना पड़ता है । ऐसे में इसका नुकसान भी उठाना पड़ता है । यदि ऐसा है तो आप कपूर और एक फूल वाली लौंग एक साथ जलाकर दो-तीन दिन में थोड़ी-थोड़ी खा लें । आपकी इच्छा के विपरीत कार्य होना बंद हो जाएगा ।
 
10. Clove Remedies For Success of Pending Works :
रूके हुए कार्यों की सिद्धि के लिए यह प्रयोग बहुत ही लाभदायक है । गणेश चतुर्थी को गणेश जी का ऐसा चित्र घर या दुकान पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई हो । इसकी आराधना करें। इसके आगे लौंग तथा सुपारी रखें । और अब जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो एक लौंग तथा सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा । लौंग को चूसें तथा सुपारी को वापस ला कर गणेश जी के आगे रख दें तथा जाते हुए कहें ‘जय गणेश काटो कलेश ।’
 
11. Remedies For Financial Gain :
कच्ची धानी सोरोस के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें । अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा ।
 
12. Clove Remedies For Enemy Destruction Remedies :
सात बार बजरंग बाण का पाठ करें तथा हनुमानजी को लड्डू का भोग लगाएं और पांच लौंग पूजा स्थान में देशी कर्पूर के साथ जलाएं । फिर भस्म से तिलक करके बाहर जाएं । यह प्रयोग आपके समस्त शत्रुओं को परास्त कर देगा ।
Read more : LaL Kitab Remedies

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment