Childless Couple Solution in Hindi

खुद की औलाद हो ऐसा कौन सा दंपत्ति इन संसार में नहीं चाहता होगा ? किसी भी धर्म , पंत , विचार या वर्ग के लोग हों, एक स्त्री और पुरुष जब शादी करने के बाद अपने दाम्पत्य जीवन के अगले चरण में पहुँचते हैं । तो उन्हें माँ-बाप बनने की लालसा होती है लेकिन कई बार कुछ दम्पत्ति यह सुख भोगने से रह जाते है और खुद को अभागा समझने लगते हैं । कुछ उपाय है जिससे निसंतान दम्पति (Childless Couple) को माँ-बाप का सुख आसानी से मिल सकता है । इसके लिए निसंतान दम्पति (Childless Couple) को कुछ उपाय करने होते है, जिसका इस्तेमाल कर के कोई भी शादीशुदा जोड़ा माँ-बाप बन सकता है ।
हम आपको ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप निसंतान दम्पति (Childless Couple) से संतान दम्पति होने का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे :-

Gopal Yantra Upay :

आपको पहला उपाय शुक्ल पक्ष के पहले गुरूवार को करना है । आप अपने घर में गोपाल यंत्र स्थापित करवाइये और अगले 16 गुरूवार तक व्रत रखें जो कि पति और पत्नी दोनों को ही करना होगा और दोनों को हर गुरूवार को पीले कपड़े का दान करें । यह सरल उपाय से एक निसंतान दम्पति (Childless Couple) प्रभु कृपा से संतान सुख प्राप्त कर सकता है ।

Bargad Patte Ka Totka :

शुक्ल पक्ष के पहले दिन बरगद का पत्ता लाएं और उसमें कुमकुम से स्वस्तिक बनाये और साथ ही उसमें थोड़े से चावल और सुपारी रख दें और उसे आप मंदिर में रख के आ जाएं ।ऐसा करने से भी आपको संतान की प्राप्ति हो जाएगी ।

Remedies of Pile Kodi 

ये उपाय आपको केवल गुरूवार को ही करना होगा । इसको करने के लिए आप एक पिली कौड़ी को पीले रंग के ही धागे में बाँध दीजिये और उसको फिर अपनी कमर में बाँध ले ।

Mahadev Ji Ke Upay :

जिन स्त्रियों को माँ बनने में कठनाई का सामना करना पड़ रहा वे हर सोमवार को भगवान शिव के मंदिर में जाएँ और शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से पहले अपने मन में अपनी पति की छवि को देखें और उनका नाम लेते हुए संतान उत्पत्ति का संकल्प लीजिये और फिर “ॐ नमः शिवाय” मन्त्र का जाप करते हुए दूधाभिषेक करिये । भगवान भोलेनाथ की कृपा से आपकी नि:संतानता की समस्या शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी और आपको माँ-बाप बनने का सुख प्राप्त होगा ।

Donate :

हर गुरूवार को आप सबसे निर्धन व्यक्ति को ढूढ़े और उसे गुड़ का दान अवश्य करें और ऐसा ही धार्मिक काण्ड लगातार 24 गुरूवार को करें, जिससे आपको संतान प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त हो सकें । यदि आपको कोई वृद्ध निर्धन औरत मिले तो उसके चरण भी अवश्य धो दें । जिससे आपको उनका आशीर्वाद स्नेह के साथ प्राप्त हो सके ।
यह सब धार्मिक कर्म-काण्ड है जिनका सच्चे मन से उपयोग करने पर एक निसंतान दम्पति (Childless Couple) जो खुद के पुत्र या पुत्री होने का सुख प्राप्त करना चाहता है उसे भी अपने जीवन में इस सुख की अनुभूति करने का अधिकार प्राप्त होता है ।

सम्पर्क करे (मो.) +91- 9438741641  {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment