Customer Badhane Ke Mantra :
१- व्यापार में सफलता प्राप्त और ग्राहक वृद्धि करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को आपको ग्यारह पीपल के पत्ते लेकर लाल चंदन में गंगा जल मिलाकर उससे उन पत्तो पर राम लिखकर हनुमान जी के ऊपर चढ़ाने से व्यापार में कभी हानि नहीं होती और ग्राहक की असीम वृद्धि होती है तथा ग्राहक आकर्षित होते हैं ।
२- यदि आपके व्यापार में ग्राहकों की कमी है तथा किसी कारण वश व्यापार की वृद्धि रुक गई है तो आपको किसी सोमवार के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ हो कर ग्यारह बेलपत्र लेने चाहिए और केसर में गांगा जल की कुछ बूंदे मिलाकर उसका पेस्ट बना लेना चाहिए तथा उससे बेलपत्र में भगवान शिव का मूल मंत्र को लिखकर किसी शिव मंदिर में सोलह सोमवार नियमित रुप से अर्पित करना चाहिए तथा 108 बार मंत्रों (Customer Badhane Ke Mantra) का जाप करना चाहिए इससे ग्राहक वृद्धि के साथ साथ आपके व्यापार में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी एवं ग्राहक आकर्षित होंगे ।
मूल मंत्र- “ॐ नमः शिवाय”
मंत्र- ” त्रिदलमः त्रिगुणाकारम् त्रिनेत्रम् च त्रयायुधम्
त्रिजन्म् पाप संहाम् एक बिल्वः शिवार्पणंनः ”
३- अपने व्यापार में वृद्धि और ग्राहक को आकर्षित करने के लिए आपको शनिवार के दिन एक पीपल का पत्ता तोड़कर उसकी विधि विधान से धूप दीप से साधना कर अपनी गद्दी के नीचे रखना चाहिए ऐसा आपको सात बार सात शनिवार तक करना है एवं अंतिम शनिवार को इन सातों पत्तों को किसी कुएं या तालाब में प्रवाहित कर देना है। इस अचूक उपाय (Customer Badhane Ke Mantra) से आपके व्यापार में अपेक्षित वृद्धि होगी एवं ग्राहकों की संख्या में बृद्धि और उनका रुझान आपके प्रति होगा ।
Read More : Mantra For Immediate Job Confirmation
Navigate Your Destiny With – Aghor Tantra
Contact Acharya Ji +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या