Dussehra Remedies For Success

भारतीय धर्म और संस्कृति में नारियल का बहुत महत्व है । मंदिर में नारियल फोड़ना या चढ़ाने का रिवाज है । हिन्दू धर्म में वृक्षों के गुण और धर्म की अच्छे से पहचान करके ही उसके महत्व को समझते हुए उसे धर्म से जोड़ा गया है । उनमें ही नारियल का पेड़ भी शामिल है । नारियल को ‘श्रीफल’ भी कहा जाता है ।

Dussehra Remedies to Overcome Debt :

एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं । कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें । तत्काल लाभ प्राप्त होगा ।

Dussehra Remedies to Boost Your Business :

कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हो तो दशहरे के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान्न के साथ आस-पास के किसी भी राम मंदिर में चढ़ा दें । तत्काल ही व्यापार चल निकलेगा ।

Dussehra Remedies For Financial Difficulties :

यदि रुपया टिक नहीं पा रहा हो या सेविंग नहीं हो पा रही हो तो परिवार आर्थिक संकट में घिर जाता है । ऐसे में दशहरे के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में एक जटावाला नारियल, गुलाब, कमल पुष्प माला, सवा मीटर गुलाबी, सफेद कपड़ा, सवा पाव चमेली, दही, सफेद मिष्ठान्न एक जोड़ा जनेऊ के साथ माता को अर्पित करें । इसके पश्चात मां की कपूर व देसी घी से आरती उतारें तथा श्रीकनकधारा स्तोत्र का जाप करें । आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा ।

Dussehra Remedies For Kaalsarp Dosh & Shani Dosh

शनि, राहू या केतु जनित कोई समस्या हो, कोई ऊपरी बाधा हो, बनता काम बिगड़ रहा हो, कोई अनजाना भय आपको भयभीत कर रहा हो अथवा ऐसा लग रहा हो कि किसी ने आपके परिवार पर कुछ कर दिया है, तो इसके निवारण के लिए दशहरे के दिन एक जलदार जटावाला नारियल लेकर उसे काले कपड़े में लपेटें । 100 ग्राम काले तिल, 100 ग्राम उड़द की दाल तथा 1 कील के साथ उसे बहते जल में प्रवाहित करें । ऐसा करना बहुत ही लाभकारी होता है ।
जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष हो या राहु-केतु अशुभ फल दे रहे हों तो सूखा नारियल या काला-सफेद रंग का कंबल दान करना चाहिए । ऐसा समय समय पर करते रहने से उक्त दोष दूर हो जाता है ।

Unlock Success With Dussehra Remedies :

यदि कोई काम काफी प्रयास के बावजूद सफल नहीं हो पा रहा तो आप एक लाल सूती का कपड़ा लें और उसमें रेशेयुक्त नारियल को लपेट लें और फिर बहते हुए जल में प्रवाह कर दें । जिस वक्त आप इसे जल में बहा रहे हों उस वक्त उस नारियल से सात बार अपनी कामना जरूर कहें ।

Dussehra Remedies for Removing Illness or Crisis

एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने उपर से 21 बार वारकर किसी रावण दहन की आग में डाल दें । ऐसा घर के सभी सदस्यों के उपर से वारकर करेंगे तो उत्तम होगा । इसके अलावा हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा पढ़ें और उनको चोला अवश्य चढ़ाएं ।

Powerful Dussehra Remedies to Secure a permanent Job

दशहरे के दिन नारियल के छिलकों को जलाकर भस्म तैयार करें और उसमें नारियल का ही पानी मिलाकर उसकी लुगदी बनाएं । फिर उस लुगदी की सात पुड़िया बनाएं । जिसमें से चार पुड़िया घर के चारों कोनों में रखें उनमें से एक पुड़िया घर की छत पर, एक पीपल की जड़ में और एक अपनी जेब में रखें । यह सावधानी रखें कि इस पर किसी की नजर और परछाई न पड़े ।
जब सात दिन व्यतीत हो जाएं तो सभी पुड़िया एक जगह पर इकट्ठी कर लें । फिर उनमें से एक पुड़िया उस स्थान पर रखें जहां आप आजीविका कमाना चाहते हैं । वहां उसके द्वार के किसी कोने में छिपा कर रखें ।

Dussehra Remedies For Obstacles :

दशहरे के एक दिन पहले एक नारियल लें और उसको अपने सिर के पास रखकर सो जाएं । सुबह उठकर किसी नदी में नारियल प्रवाहित करें । ध्यान रहे कि नारियल प्रवाहित करते हुए इस मंत्र का भी जाप करें- ॐ रामदूताय नम:।

Dussehra Remedies For Proverty

श्रीगणेश और धन की देवी महालक्ष्मी का पूजन करें। पूजन में एक नारियल रखें । पूजा के बाद उस नारियल को तिजोरी में रख दें । रात के समय इस नारियल को निकालकर किसी राम मंदिर में अर्पित कर दें । भगवान श्रीराम से निर्धनता दूर करने की प्रार्थना करें ।

Dussehra Remedies For Financial Prosperity

दशहरे के दिन गणेशजी और महालक्ष्मी की विधि विधान से चौकी सजाएं । चावल की ढेरी पर तांबे का कलश रखें और एक लाल वस्त्र में नारियल लपेटकर उस कलश में इस तरह रखें कि उसके आगे का भाग दिखाई दे । यह कलश वरुणदेव का प्रतीक है । अब दो बड़े दीपक जलाएं । एक घी का और दूसरा तेल का । एक दीपक चौकी के दाहिनी ओर रखें और दूसरा मूर्तियों के चरणों में । इसके अतिरिक्त एक छोटा दीपक गणेशजी के पास रखें । इसके बाद पूजा करें ।
Read More : Amavasya Totkas

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.)+91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment