ज्योतिष शास्त्र में षष्ठम, अष्टम, द्वादश स्थान एवं मंगल ग्रह को उधार और कर्ज का कारक ग्रह माना जाता है । मंगल के कमजोर होने पर या पापग्रह से संबंधित होने पर, अष्टम, द्वादश, षष्ठम स्थान पर नीच या अस्त स्थिति में होने पर व्यक्ति सदैव ऋणी बना रहता है । ऐसे में यदि उस पर शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़े तो कर्ज तो होता है पर वह बड़ी मुश्किल से उतर जाता है । शास्त्रों में मंगलवार और बुधवार को कर्ज के लेन-देन के लिए निषेध किया है । मंगलवार को कर्ज लेने वाला जीवनभर कर्ज नहीं चुका पाता तथा उस व्यक्ति की संतान भी इस वजह परेशानियां उठाती हैं ।
Some Most Effective Tips For Getting Out Of Debt :
– शनिवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव का पूजन करें ।
– मंगल की भातपूजा, दान, होम और जप करें ।
– मंगल एवं बुधवार को कर्ज का लेन-देन न करें ।
– लाल, सफेद वस्त्रों का अधिकतम प्रयोग करें ।
– श्रीगणेश को प्रतिदिन दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं ।
– श्रीगणेश का अथर्वशीर्ष का पाठ प्रति बुधवार करें ।
– शिवलिंग पर प्रतिदिन कच्चा दूध चढ़ाएं ।
Read More : Effective Astrological Remedies For Debt
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) +91- 9438741641 (call/ whatsapp)