Ekakshi Coconut Remedies For Business :
हिन्दू धर्म में नारियल पूजा में बहुत महत्पूर्ण माना जाता है। फिर चाहे घर की पूजा, नए घर क प्रवेश, नई गाडी, नया बिजनेस शुरू करना हो या किसी भी शुभ करना हो नारियल फोडकर ही किया जाता है । भारतीय संस्कृति में, पूजा-पाठ में नारियल को शुभ और मंगलकारी माना गया है ।
माँ लक्ष्मी की प्राप्ति में एकाक्षी नारियल का उपाय (Ekakshi Coconut Remedies) का विशेष महत्व है । नारियल में दो काले बिंदू होते हैं, यह नारियल बहुत दुर्लभ होते हैं, जिस पर एक ही काला बिंदू होता है ।
• घर में स्थायी सुख सम्पति और शांति बाताबरण केलिए आपको एकाक्षी नारियल की उपाय (Ekakshi Coconut Remedies) करना चाहिए , उसके लिए आपके घर में एकाक्षी नारियल अबश्य होना चाहिए।
• श्री का अर्थ होता है लक्ष्मी। लक्ष्मी के बिना कोई भी शुभ कार्य पूर्ण नहीं हो सकता है इसलिए शुभ कार्यो में नारियल अवश्य ही रखा जाता है ।
• ऐसी मान्यता है कि इससे शुभ कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आती है ।
• नारियल ऊपर से सख्त आवरण से ढका होता है इसलिए बाहरी प्रदूषण का इस पर कोई प्रभाव नहीं होता है। यह अंदर से निर्मल और पवित्र होता है ।
अगर आपको व्यापार में लगातर हानि हो रही हो तो गुरूवार के दिन एक एकाक्षी नारियल का उपाय (Ekakshi Coconut Remedies) कर सकते हो। उसके लिए आपको एक एकाक्षी नारियल को लेकर सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटे, एक जोडा जनेऊ, सवा पाव पीले मिष्ठान के साथ किसी विष्णु मंदिर में हानि रोकने में प्रार्थना व संकल्प के साथ रख आएं, फिर देखिए कुछ ही दिनों में व्यापार में तेजी आने लगेगी । जिस घर में पूजित नारियल हो उसे घर में सदस्यों पर तांत्रिक प्रभाव नहीं होते हैं ।
Read More :Turmeric Remedies
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या