हर मनुष्य की अपने जिंदगी में यह इच्छा होती है । की उसे अच्छी नौकरी मिले या फिर उसका रोज़गार, कारोबार में खूब तरक्की हो । लेकिन कभी-कभी पर्याप्त योग्यता होते हुए और सब कुछ ठीक होने पर भी परेशानी का सामना करना पड़ता है । बहुतो के साथ तो जब कुछ करने जैसे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू अच्छा होने के बाद भी नौकरी मिलते-मिलते रह जाती है । या अच्छी नौकरी नहीं मिलती है । ज्योतिषियों की माने तो ये सब कुण्डली के ग्रहों के कारण होता है, जो आपके बनते काम, बनते बनते बिगड़ जाते है । आपकी नौकरी , रोज़गार में कोई ना कोई रुकावट आ जाती है । लेकिन कुछ उपायों (Financial Success Tips and Tricks) को विश्वास के साथ चुपचाप करके हम अपनी आर्थिक या जीवनयापन में आने वाली सभी अड़चनों को जरूर ही दूर कर सकते है ।
Infallible Remedies For Career Success :
• अच्छी नौकरी के लिए हर सोमवार को शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर मीठा कच्चा दूध चढ़ाते हुए साबुत चावल ,( जो टूटे हुए ना हो ) चढ़ा कर भगवान भोले नाथ से अपने मन की बात करें । इस उपाय (Financial Success Tips and Tricks) से नौकरी में आने वाली समस्त बाधाएं दूर हो जाती है ।
• महीने की किसी भी गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी का कोई ऐसा चित्र या मूर्ति जिसमें उनकी सूंड़ दाईं ओर मुड़ी हो उस पर 7 या 11 दुब (एक प्रकार की घास ) अर्पित करें । फिर भगवान के आगे लौंग तथा सुपारी रखकर पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करें । उसके जब भी किसी नौकरी के लिए या महत्वपूर्ण काम पर जाना हो तो इस लौंग को तथा सुपारी को साथ लेकर जाएं । आपको अपने कामो में अबश्य सफलता मिलेगी । यह अचूक उपाय (Financial Success Tips and Tricks) से आपको Business / Jobs में जबरदस्त लाभ प्राप्त होगा ।
• जिन व्यक्तियों को अच्छे व्यापार , नौकरी की चाहत है वह अपने घर में बजरंग बली का फोटो जिसमें उनका उड़ता हुआ चित्र हो लगाकर उसकी पूजा करें ।
Surefire Tips For Interview Success :
• जब भी आप किसी नौकरी के लिए जाये , तो एक नींबू के ऊपर चारो दिशाओं में चार लौंग गाड़ कर ( अगर लौंग ना गढ़ पाये तो नींबू में आलपिन से छेद करके लौंग गाड़ दें ) ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करके उस नींबू को भी अपने साथ लेकर जाएं । आपको नौकरी मिलने की सम्भावना स्ट्रांग होगी । यह उपाय (Financial Success Tips and Tricks) करने पर हनुमान जी के कृपा से जॉब और कार्य में सफलता अबश्य प्राप्त होता है ।
• जब भी आप किसी इंटरव्यू देने जाये तो गुड चना या आटे के पेड़े में गुड रखकर जाये और रास्ते में कोई भी गाय नजर आए तो उसे अपने हाथ से यह खिला दें , आपको शुभ समाचार मिलेंगे ।
• इंटरव्यू देने जाने से पहले सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान करते समय पानी में थोड़ी पिसी हल्दी मिलाकर स्नान करें फिर भगवान के सामने 11 अगरबत्ती जलाकर अपनी मनोकामना कहें। इंटरव्यू देने के लिए निकलते समय एक चम्मच दही और चीनी खाकर सबसे पहले दायां पैर घर से बाहर निकालें ।
Surefire Business Success Tips :
• यदि आप लाख कोशिस करने के बाद भी बेरोजगार हैं या आपको अपने कार्यों में ज़रा सी भी सफलता नहीं मिल रही है तो आप बिना दाग वाला पीला नींबू लेकर उसके चार बराबर के टुकड़े कर लें। फिर शाम के समय किसी सुनसान चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उन्हे फेंक दें और बिना पीछे मुड़े देखे घर वापस आ जायें। ये उपाय शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन से शुरू करते हुए सात दिन लगातार करें। इससे बहुत जल्द ही कार्य बनने लगेंगे, नौकरी, कारोबार में सफलता मिलेगी। यह प्रयोग (Financial Success Tips and Tricks) अमावस्या विशेषकर शनि अमावस्या के दिन विशेष रूप से प्रभावी होता है ।
Surefire Tips For Business Success :
• यदि आपका कोई जरुरी काम होते होते रह जाता है तो आप शुक्ल पक्ष में हल्दी की 7 साबुत गांठें, 7 गुड़ की डलियां, एक रुपये का सिक्का किसी पीले कपड़े में बांध कर रेलवे लाइन के पार फेंक दें। इससे काम के आपके पक्ष में होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी ।
• किसी भी मंगलवार से प्रारंभ करते हुए 40 दिनों तक नित्य प्रात: नंगे पैर हनुमानजी के मंदिर में जाकर उन्हें लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से जल्द ही रोजगार मिलती है ।
• यह माना जाता है कि यदि सुबह-सुबह पंक्षियों को दाना खिलाया जाय तो नौकरी , रोज़गार सम्बन्धी कामनाएं पूर्ण होती है । यदि रोज सुबह आप पंक्षियों को सात प्रकार के अनाजों को मिलाकर दाना खिलाते हैं तो जरूर ही आपकी मनचाही नौकरी के योग स्ट्रांग होंगे ।आर्थिक सफलता के अचूक उपाय (Financial Success Tips and Tricks) से एक है पक्षियों को दाना खिलाना और जानवर का सेवा करना । यह उपाय हर एक आदमी उनके जीवन में उतारा ना चाहिए ।
Actionable Steps For Business Success :
• प्रत्येक शनिवार को शनि देव की पूजा करते हुए “ॐ शं शनैश्चराय नम:” मंत्र का 108 बार जप करें, यह अचूक उपाय (Financial Success Tips and Tricks ) से कुण्डली में किसी भी ग्रह द्वारा सभी तरह की बाधाएं शान्त होती है । नौकरी , रोज़गार मिलने के चांस बढ़ जाते है ।
• जीवन में सुख की चाह रखने वाले प्रत्येक मनुष्य को श्रीकृष्ण का मूलमंत्र “कृं कृष्णाय नमः” का जाप नित्य प्रातः काल स्नानादि के पश्चात एक सौ आठ बार करना चाहिए । ऐसा करने से जीवन से सभी बाधाएं एवं कष्ट दूर रहते हैं ।
• पीतल के लोटे में गंगा जल भरकर उसमें ‘चांदी’ व ‘सोने’ की वस्तु डालकर उसे अपने घर के ईशान कोण पर सिर से ऊपर के किसी साफ स्थान पर लाल कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर रखकर “ऊँ गंगाधराय नम:” मंत्र का 11 बार जाप करें । इससे नज़र ऊपरी बाधायें दूर होती है, नौकरी के अवसर बढ़ते है, व्यापार में श्रेष्ठ लाभ होता है और घर में सुख समृद्धि का भी आगमन होता है । यह आर्थिक सफलता के अचूक उपाय (Financial Success Tips and Tricks ) से सबसे बढ़िया उपाय है ।
Read More About on : Mantra For Increasing Shop Sale
Unlocking Your Future: Top-Rated Astrology Services in Odisha
सम्पर्क करे (मो.) 91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या