Good Luck Tips For Saturday

हफ्ते का शनिवार शनिदेव की कृपा पाने के लिए विशेष लाभकारी है । जिन जातकों की राशि में शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही है, उन लोगों को इस दिन शनिदेव की पूजा जरूर करनी चाहिए । इससे उनकी तरक्की में आनेवाली बाधाएं दूर होंगी । अन्य जातक शनिदेव की कृपा प्राप्ति के लिए शनिबार की दिन इन उपायों (Good Luck Tips For Saturday) को कर के जीबन में आनेवाली संकट को दूर कर सकते हैं…
Shani Yantra Installation at Home :
जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है, वह रोज शनिदेव की पूजा करें । यदि मंदिर जाकर पूजा अर्चना करना संभव न हो तो घर में शनि यंत्र की स्थापना करें और रोज पूजन करें ।
Good Fortune Without Worship :
आपके पास समय की कमी या किसी अन्य दिक्कत के चलते यदि पूजा-अर्चना संभव न हो तो आप लोहे का त्रिशूल खरीदकर शनि मंदिर, दुर्गा मंदिर, भैरव मंदिर या शिव मंदिर में दान कर दें ।
Best Things To Donate :
कुष्ट रोगियों को भोजन कराकर दान-दक्षिणा दें । शनि से संबंधित चीजें जैसे, तेल, काला छाता, जूते-चप्पल, कंबल आदि दान करें ।
Lighting Diya With Mustard Oil :
शनि अमावस्या पर मंदिर जाएं और शनिदेव की प्रतिमा पर सरसों का तेल अर्पित करें । साथ ही सरसों के तेल का दिया जलाएं ।
Peepal Tree Worship :
शनिवार को सुबह स्नान करने के बाद मंदिर जाएं और पीपल के पेड़ को जल अर्पित कर 7 परिक्रमा लगाएं । साथ ही तिल के तेल का दीपक जलाएं । भाग्यवृद्धि के लिए यह सबसे कारगार उपाय (Good Luck Tips For Saturday) में से एक है

Our Facebook Page Link

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) +91-9438741641 (Call/Whatsapp)

For expert astrological guidance by Acharya Pradip Kumar, call +91-9438741641. Get accurate horoscope insights, career direction, relationship solutions, and personalized remedies—all in one trusted consultation.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment