Grah se Jude Masale se Grah Shanti ke Upay

भारत में हजारों तरह के मसालों का उत्पादन होता है । मसालों को हम सब्जी बनाने या अन्य कोई खाद्य पदार्थ बनाने में उपयोग में लेते हैं । यह मसालों जहां हमारे स्वास्थ्य के उपयोगी हैं वहीं ये हमें ग्रह नक्षत्रों के बुरे प्रभाव से भी बचाते हैं । तो आओ जानते हैं कि कौन सा मसालों किस ग्रह को शांति करता है ।

1.Surya Grah se Jude Masale :

लाल मिर्च को हम सब मसाले में रोज़ खाने में सामिल करते है , वो लाल मिर्च हमारा जन्म कुंडली में सूर्य ग्रह और मंगल को प्रतिनधित्व करता है । अगर कुंडली में सूर्य ग्रह खराब है तो लाल मिर्च की सहायता से शांति कर सकते हो। यह लाल मिर्च जो स्वाद की ग्रंथि को मजबूत कर रक्त को संचारित करता है । इसके अलावा काली मिर्च, सरसों, गुड़ और जौं आदि पर भी सूर्य का प्रभाव रहता है ।

2.Chandra Grah se Jude Masale :

इलाइची चंद्र का मसाला है जो श्वास के रोगों में लाभदायक है । यह सुगंध पैदा करती है । इसके अलावा हींग भी चंद्र का मसाला है जो अपनी तीखी सुगंध और गुण से शरीर से वायु प्रकोप को दूर करती है । अर्थात पेट में गैस की समस्या है तो दूर हो जाएगी । इसके अलावा खोपरा जो अक्सर ग्रेवी मनाने में उपयोग में लिया जाता है । तो यह सब मसाले को हम अपना डेली life में उसे व्यबहार करके ग्रह को शांति कर सकते हैं ।

3.Mangal Grah se Jude Masale :

लाल मिर्च सूर्य और मंगल का मसाला है जो स्वाद की ग्रंथि को मजबूत कर रक्त को संचारित करता है । इसके अलावा रतन जोत सब्जियों में रंग और स्वाद पैदा करता है। इससे शरीर में साहस और शक्ति का संचार होता है । इसके अलावा दालचीनी, लाल मिर्च, अदरक, मैथी और मूंगफली (ग्रेवी में इसका उपयोग होता है) पर भी मंगल का प्राभव रहता है ।

4.Budh Grah Se Jude Masale :

धनिया से पित्त संतुलित होता है । इसका रस किडनी को साफ करके मुत्राशय के रोग दूर करता है । इसके अलावा हींग और हरी इलायची पर भी बुध का प्रभाव माना गया है ।

5. Guru Grah Se Jude Masale :

हल्दी में घाव भरने की और विष प्रतिरोधक क्षमता होती है । चना, हल्दी, जौं आदि। इसके अलावा अपने रंग की वजह से सरसों को भी बृहस्पति का मसाला माना जाता है। इससे पित्त का संतुलन होता है और यह उर्जा प्रदान करता है । हल्दी की गांठ को पीले धागे में बांधकर गुरुवार को गले में धारण करने से बृहस्पति के अच्छे फल मिलते है और यह तो हम सब को पता है की हल्दी का दूध पीने से ज़बरदस्त फायदा मिलता है ।

6.Shukra Grah Se Jude Masale :

जीरा शुक्र से साथ ही राहु का मसाला भी है । यह अम्लीय प्रभाव दूर करता है । यदि एसिडिटी हो गई है तो थोड़ा सा जीरा मसल कर फांककर चबाल लें। यह भूख भी बढ़ाता है । शुक्र और राहु खराब होने से यह समस्या होती है । सौंफ भी शुक्र का मसाला है । यह भोजन को पचाता है और मुख के लिए भी लाभदायक है । भोजन करने के बाद अक्सर लोग यह खाते हैं । इसके अलावा खड़े काली मिर्च, नमक, दालचीनी, सौंफ, मटर और बींस पर भी शुक्र का प्रभाव माना गया है । काली मिर्च के सेवन से हमारा शुक्र और चंद्रमा अच्छा होता है । तांबे के किसी बर्तन में काली मिर्च डालकर रखने से घर को नज़र नहीं लगती है ।

7.Shani Grah Se Jude Masale :

काली मिर्च शनि का मसाला है जो को कफनाशक है । यह पाचन क्रिया को भी दुरुस्त करती है। इससे शनि प्रबल होता है। इसके अलावा लौंग में सिर दर्द और दांत का दर्द दूर करने की क्षमता होगी है। इसके अलावा तेल, काले तील, काली मिर्च, शहद और लौंग पर भी इसका प्रभाव माना गया है। शनि ग्रह के प्रभाब जन्हा बहत खराब होता है , वन्हा यह छोटासा मसाला शनि जैसा ग्रह को शांति करने में सहायक होता है ।

8.Rahu Grah Se Jude Masale :

तेजपत्ता राहु का मसालों है । यह दर्दनाशक होता है । यह मसालों में सुगंध पैदा करता है । इसके अलावा जायफल त्वचा के रोग में लाभदायक तो है ही साथ ही यह अन्य कई रोग में भी लाभदायक होता है । दोनों ही मसालों को उपयोग सर्दी में ज्यादा करते हैं । इसके अलावा लहसुन, काले चने, काबुली चने और मसले पैदा करने वाले पौधों पर राहु और केतु का अधिकार होता है । कुछ लोग जीरा पर भी राहु और केतु का अधिकार मानते हैं ।

9. Ketu Grah Se Jude Masale :

अजवाइन केतु का मसालों है जो वात नाशक होता है । यदि अजवाइन के साथ थोड़ा सा काला नमक मिलाकर फांक लिया जाए तो यह गैस की समस्या को दूर करता है । इसके इमली, अमचूर और तिल पर भी इसका प्रभाव माना जाता है । कुछ लोग जीरा पर भी राहु और केतु का अधिकार मानते हैं । तो आज आपको यह ब्लॉग पोस्ट पर , हम अपना जीबन में मसाले को व्यवहार करके किस प्रकार ग्रह के प्रभाब को शांति करते है जानकारी मिला है । अगर आपको इस प्रकार उपाय के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बनी रहे ।

Read More :Manokamna Puri Karne Ke Upay

Visit : India’s leading astrological guidance centre

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

For any type of astrological consultation with Acharya Pradip Kumar, please contact +91-9438741641. Whether it is about personalized horoscope readings, career guidance, relationship issues, health concerns, or any other astrological queries, expert help is just a call away.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment