1. जन्मकुंडली में यदि ग्यारहवें घर में शनि हो, तो मुख्य द्वार की चौखट बनाने से पहले उसके नीचे चंदन दबा दें, सुख-समृद्धि से घर सुशोभित रहेगा ।
2.For Happiness and Prosperity :
भवन-निर्माण से पहले भूखंड पर पांच ब्राह्मणों को भोजन करना बहुत शुभ होता है । इससे घर में धन, ऐश्वर्य व सुखों का वास होता है । बच्चे भी संस्कारी व आज्ञाकारी होते हैं ।
3. If Life is Full of Problems and Sorrows :
यदि जीवन समस्याओं व दुखों से भरा हो, तो सौ ग्राम साबुत चावल किसी तालाब में डाल दें । इसी उपाय से आपका समस्या का समाधान (Jeevan Ki samasyaon Ka Turant Samadhan) तुरंत हो जायेगा ।
4.Solution For Mother’s Health Problem :
यदि घर में मां को लगातार कोई कष्ट सता रहा हो, तो 121 पेड़े लेकर बच्चों को बांट दें समस्या दूर हो जाएगा ।
5. If Property (Land/Real/ Estate) not Selling in High Price :
यदि जमीन जायदाद लाख कोशिशों के बावजूद अधिक दामों न बिक पा रहा हो, तो कभी-कभी चाय की पत्ती जमादार को दें । चांदी का चैकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें और चांदी के गिलास में ही पानी पीएं । हमेशा सफेद टोपी पहनें । यह उपाय को आपके जीवन में उतार लिया तो , आपके संपत्ति अधिक दामों में बिक जाएगी ।
6.Remove The Inauspicious Effects of Rahu :
राहु ग्रह की अशुभता दूर करनी हो, तो भगवती काली की उपासना करें । राहु अशुभ हो तो अचानक शारीरिक कष्ट होता है । चांदी की चेन गले में पहनें, राहत मिलेगी । कुत्तों को रोटी अवश्य खिलाएं, गरीबों को सूज़ी का हलवा अपने हाथ से बांटें, राहू के वजह जो कष्ट समस्या मिल रहा था , वो दूर हो जायेगा ।
7.Business and Career Obstacle Remedies :
यदि व्यवसाय या रोजगार में विघ्न बहुत आ रहे हों तो दस अंधों को भोजन कराएं और गुलाब जामुन खिलाएं । अपने माता-पिता की सेवा करें, आप खुद महसूस करोगे, जीवन में आने बाला समस्या यह अचूक उपाय (Jeevan Ki samasyaon Ka Turant Samadhan) से कैसे अपने आप दूर हो जायेगा।
8.Lack Of Concentration in Studies :
पढाई करते वक्त विशेष कर नींद आए और पढ़ाई में मन न लगे, रुकावटें आएं तो इसके लिए पूर्व की तरफ सिरहाना करके सोएं । रोज रामायण के सुन्दरकांड के कुछ अंशों का पाठ करना चाहिए । पढ़ते वक्त नींद नहीं आएगी तथा इस उपाय से विद्यार्थी परीक्षा में अव्वल आते हैं और समस्त समस्या दूर हो जाती हैं ।
9.Mental Disturbance Problem :
मानसिक अशांति की समस्या किसी पूर्व पाप का परिणाम होता है। इसे दूर करने के लिए यह उपाय (Jeevan Ki Samasyaon ka Turant Samadhan) बहुत लाभकारी है । प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और उनका स्मरण करें । हनुमान चालीसा का अवश्य पाठ करें । शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से उपाय शुरू करें । सोते वक्त एक छोटा सा चाकू सिरहाने के नीचे रखें । जिस कमरे में सोते हों, कपूर का लैंप जलाएं। समस्या का सामधान हो जाता है । पूर्व जन्म के पाप नष्ट होने लगते हैं और स्थितियां अनुकूल होने लगती हैं तथा मानसिक अशांति दूर होती है ।
10. To Get Rid Of Debt Problems :
कर्ज से पीड़ित व्यक्ति को चाहिए कि दोनों मुटठी में काली राई लें । चैराहे पर पूर्व दिशा की ओर मुंह रखें तथा दाहिने हाथ की राई को बाईं ओर और बाएं हाथ की राई को दाहिनी दिशा में फेंक दें । एक साथ राई को फेंकना चाहिए। राई फेंकने के पश्चात चौराहे पर सरसों का तेल डाल कर दोमुखी दीपक जला देना चाहिए । दिया मिट्टी का रखना चाहिए । यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार को संध्या के समय करें। श्रद्धा द्वारा किया गया यह उपाय (Jeevan Ki Samasyaon Ka Turant Samadhan) अवश्य कर्ज से मुक्ति दिलवाता है । एक बार सफलता न प्राप्त हो, तो दोबारा फिर कर लेना चाहिए । जिस चौराहे पर टोटका किया जा चुका हो उस दिन उस चौराहे पर टोटका नहीं करना चाहिए । इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए । यदि अमावस्या हो और शनिवार हो तो यह विशेष फलदायी होता है। तब यह टोटका करना जादुई चमत्कार से कम नहीं है ।
Read More On : Turant Sankat Door Karne Ke Upay
Visit : Unveiling India’s Top Astrological Guidance Centre
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या