Job Prapt Karne Ka Anokha Tantra Upay :
नौकरी प्राप्त करने का तंत्र प्रयोग (Job Prapt Karne Ka Anokha Tantra Upay) में आप बृहस्पतिबार को मध्यान्ह के समय एक कौए को पकड़ कर, पिंजड़े में बन्द कर दें तथा उसे दाना पानी देते रहें । रबिबार के दिन प्रात:काल उसे दही- चीनी, दोपहर को दूध –भात –चीनी तथा शाम को कच्चे नारियल के पानी में भिगोया हुआ ज्वार –बाजरा खाने के लिए दें । दूसरे दिन प्रात:काल उसे गेहूँ की मीठी रोटी असली घी से चुपड़ कर खिलायें । तत्पश्चात उसकी नाभि में से एक बूँद रक्त निकाल कर उसे किसी काँच के बर्तन में रख लें ।
फिर, नौकरी पाने के लिए जब किसी को प्रार्थना पत्र लिखें, तब उस अर्जी में नीचे अपने हस्ताक्षर पूर्बोक्त कौए के रक्त से ही करें । हस्ताक्षर करने की कलम भी उसी कौए के पंख की ही होनी चाहिए ।
इस प्रकार से लिखे प्रार्थना पत्र को भेजने पर नौकरी बाले स्थान से बुलाबा अबश्य आयेगा । जब बुलाबा आ जाये, तब जिस पंख की कलम बनाई गई थी, उसके ऊपर के बाल उखाड़ कर, थोड़ी सी रुई में रखें साथ में थोड़ी – सी केशर भी मिला दें । फिर उस पंख, रूई तथा केशर को एक पुडिया में बाँध ले तथा उस पुडिया को अपनी दाई और की जेब में रख कर बुलाबे बाले स्थान पर जाये । उस स्थान के दरबाजे में प्रबेश करते समय अपने दायें पांब को आगे रखें । इस नौकरी तंत्र बिधि ( Job Prapt Karne Ka Anokha Tantra Upay) से जाने पर नौकरी अबश्य मिल जाती है और बह स्थायी भी रहती है ।
Read Now : How to negotiate a raise and promotion
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}