Jyotish se Jaane Sarkari Naukri ke Yog : Kundli me kaun se Grah Dilate Hain Sarkari Seva

Jyotish se Jaane Sarkari Naukri ke Yog आज के समय में यह हर युबा के लिए महत्वपूर्ण है, जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहा है कुण्डली के ग्रह योग और भावों के माध्यम से हम यह समझ सकते हैं की नौकरी में सफलता के योग कितने प्रवल हैं आइए जानते हैं कि वह कौन-से ग्रह योग होते हैं जो सरकारी नौकरी प्राप्ति में मदद करते हैं ।

Jyotish ke Anusar Sarkari Naukri ke Yog ka Mahatva :

कुंडली में दशम स्थान को (दसवां स्थान) को कार्यक्षेत्र के लिए जाना जाता है । सरकारी नौकरी के योग को देखने के लिए इसी घर का आकलन किया जाता है । दशम स्थान में अगर सूर्य, मंगल या बृहस्पति की दृष्टि होती है तो सरकारी नौकरी का प्रबल योग बन जाता है ।

Jyotish se Jaane Sarkari Naukri ke Yog Kundli Me Kaise Bante Hain : 

अगर सूर्य, मंगल या ब्रहस्पति पर किसी पाप ग्रह (अशुभ ग्रह) की दृष्टि होती है तब जातक को सरकारी सेबा पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
अगर जातक का लग्न मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, वृष या तुला है तो ऐसे में शनि ग्रह और गुरु(बृहस्पति) का एक-दूसरे से केंद्र या त्रिकोण में होना, सरकारी सेबा के लिए अच्छा योग बनाते हैं ।
केंद्र में अगर चन्द्रमा, बृहस्पति एक साथ होते हैं तो उस स्थिति में भी सरकारी चकिरी के लिए अच्छे योग बनते हैं । साथ ही साथ इसी तरह चन्द्रमा और मंगल भी अगर केन्द्रस्थ हैं तो सरकारी चकिरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं ।

Kundli ka Dasham Bhav aur Sarkari Naukri ka Sambandh :

कुंडली में दसवें घर के बलवान होने से तथा इस घर पर एक या एक से अधिक शुभ ग्रहों का प्रभाव होने से जातक को अपने करियर क्षेत्र में बड़ी सफलताएं मिलती हैं तथा इस घर पर एक या एक से अधिक बुरे ग्रहों का प्रभाव होने से कुंडली धारक को आम तौर पर अपने करियर क्षेत्र में अधिक सफलता नहीं मिल पाती है ।

“इस प्रकार  Jyotish se Jaane Sarkari Naukri ke Yog व्यक्ति को अपनी तयारी की सही दिशा दिखाते हैं ।

Get Direction : Agar Kundli Me Yeh 3 Grah Strong Hain, To Shadi, Paisa Aur Career Sab Bigad Jata Hai?

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) +91- 9438741641 (call/ whatsapp)

Acharya Pradip Kumar is the founder of Mystic Shiva Astrology and a practitioner of Vedic astrology with a solution-oriented approach. His work focuses on understanding birth charts as tools for clarity, awareness, and practical decision-making rather than fear-based predictions. Rooted in classical astrological principles and real-life experience, he emphasizes responsible guidance, timing, and conscious remedies aligned with an individual’s life path.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment