मंत्र {{ “आय तुल कुरसी, विच फुरआन आगे पीछे, तू रहमान लाइलाह का कोट, इल्लल्लाह की खाई मुहम्मद रसूलल्लाह की दुहाई नज़र को बांधूं , भूत को बांधूं योगिनी डेरा सब बला को बांधूं ब हक्क या बुद दूह मदद मेरे पीर की शब्द सांचा पिंड कांचा फुरे मंत्र इश्वरो वाचा “}}
i) एक काले रंग का धागा लीजिये ।
ii) इस पर 7 गांठें मारिये ।
iii) अब पहली गाँठ को अपने हाथों की उँगलियों के बीच में रखिये, ऊपर दिया हुआ मंत्र एक बार बोलिए और फिर इस गाँठ पर मुंह से फूँक मारिये । अब दूसरी गाँठ को अपनी उँगलियों के बीच में रखिये, ऊपर दिया हुआ काला जादू से बचने का मंत्र (Kala Jadu Se Bachne Ke Upay Mantra ) एक बार बोलिए और फिर मुंह से इस गाँठ पर फूँक मारिये । इसी तरह सभी 7 गांठों पर करिए । इसके बाद यह धागा पीड़ित व्यक्ति के गले में पहना दीजिये । यह धागा काला जादू को भी ख़त्म कर देगा और भविष्य में भी मुश्किलों से बचाकर रखेगा ।
Kala Jadu Se Bachne Ke Upay Mantra
i) थोडा पीने का पानी लीजिये ।
ii) इसे अपने सामने रखिये ।
iii) नीचे दिया हुआ मंत्र 7 बार पढ़िए ।
iv) अब सामने रखे हुए पानी में फूंक मारिये ।
इस पानी को पीड़ित व्यक्ति को पीने के लिए दे दीजिये । काला जादू का असर समाप्त हो जाएगा । यह चमत्कारी मंत्र उपाय (Kala Jadu Se Bachne Ke Upay) 7 दिन तक लगातार किया जाना चाहिए तभी असर पूरी तरह से समाप्त होगा और जिसने काला जादू किया या करवाया होगा उसी पर इसका असर वापिस चला जाएगा ।
मंत्र : {{ ॐ वज्र मुन्ठी वज्र की वाड, वज्र बान्धौ दश द्वार, वज्र पाणी पिवेच्चानो, डाकिनी डापिनी रक्शोव सर्वांग, मंत्र जयो शत्रु भयो, डाकिनी वायो, जानू वायो, काली काली शामनते, ब्रह्मा की धिशु साशु, डाकिनी मिली करी, मोरो जीड घात करेती, पतने पानी करे, गुआ करे, याने करे, सूते करे, परिहासे करे, नयन कटाक्षी करे, आपो ना ह़ाते, परहाते, जियति संचारे, किलनी पोतनी, अनिन्तुश्वरी करे, एते विज्ञान अहिन न नगयो, मोहिन करेत्सारा कुठी तिल्स्केम सरुपडे, ॐ मोसिद्धि गुरुपराय स्त्रीलिंग, महादेव की आज्ञा । }}
सम्पर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या