Lal Kitab ke Chamatkari Totke in Hindi
लाल किताब के बारे आप सभी ने सुना है आइए आज हम आपको बताते हैं लाल किताब के चमत्कारी उपाय एवं टोटके (Lal Kitab ke Chamatkari Totke) के बारे में …
* घर में सुख-शांति के लिए मिट्टी का लाल रंग का बंदर, जिसके हाथ खुले हो़, घर में सूर्य तरफ पीठ करके रखें, ऐसा रविवार को करें।
* चांदी के बर्तन में केसर घोलकर माथे पर टीका लगाना, सुख-शांति, समृद्धि और प्रसिद्धि देता है । यह प्रयोग गुरुवार को करें ।
* शादी न हो रही हो या पढ़ाई में दिक्कत हो तो पीले फूलों के दो हार लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में चढ़ाएं, आपका काम जरूर होगा । यह प्रयोग (Lal Kitab ke Chamatkari Totke) गुरुवार शाम को करें ।
* मंदिर के बाहर बैठी किसी कन्या को बुधवार के दिन साबुत बादाम देना चाहिए । इससे घर की बीमारी दूर होती है ।
* अगर किसी को अपनी नौकरी में तबादले या स्थानांतर को लेकर कोई समस्या है तो ताम्बे की गडवी/ लोटे में लाल मिर्ची के बीज डालकर सूर्य को चढ़ाने से समस्या दूर होती है । सूर्य को यह जल लगातार 21 दिनों तक चढ़ाएं ।
* दक्षिणावर्ती शंख जहां भी रहता है, दरिद्रता वहां से पलायन कर जाती है ।
* गाय को अपनी थाली की रोटी खिलाने वाला सदा सात्विक और प्रसन्न रहता है । गाय का दूध पीने से बल-बुद्धि का विकास होता है । गाय का मूत्र घर के भूत-पिशाच को भगाता है ।
* एकाक्षी नारियल के सिरे पर तीन के स्थान पर दो बिंदु होते हैं । इसकी पूजा करने से घर में सुख-शांति और लक्ष्मी का वास होता है ।
Read More : Sharab ki aadat chhudane ka totka
Get Direction : “Lal Kitab ke prabhav ko aur achchhi tarah samajhne ke liye, aap is trusted Vedic astrology guidance article ko bhi padh sakte hain.”
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या