2026 मकर संक्रांति के दिन लोग धन, सुख-समृद्धि, सफलता और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। आज जानिए एक ऐसा उपाय, जिसको मकर संक्रांति के दिन करने से आप पर धन, सुख-समृद्धि, सफलता और मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहेगी।
Lakshmi Prapti ke Achuk Totke :
लक्ष्मी प्राप्ति प्रयोग (Makarsankranti me Lakshmi Prapti ke Totke) को करने केलिए मकर संक्रांति के दिन बहत शुभ माना जाता है , दिन के शुभ मुहूर्त में आप 14 स्वच्छ कौड़ियों को केसर और दूध से स्नान कराएं । उसके बाद कौड़ियों को गंगाजल से शुद्ध कर लें और एक साफ प्लेट में रख लें। फिर माता लक्ष्मी के सामने एक देसी घी और दूसरा तिल के तेल का दीपक जलाएं। देसी घी के दीपक को दाईं और तिल के तेल के दीपक को बाईं तरफ रखें। उसके बाद ‘कौड़ियां ॐ संक्रात्याय नम:’ मंत्र का 14 बार जाप करें।
फिर दोपहर में ठीक 12 बजे कौड़ियों को उठा लें और शुद्ध और बरकत वाले अलग-अलग स्थानों पर रख दें। उसके बाद दोनों दीपकों का स्थान बदल दें। दाईं तरफ रखे दीपक को बाईं तरफ रख दें और बाईं तरफ के दीपक को दाईं तरफ रख दें। दीपक में घी/ तेल कम होने पर उसमें घी/ तेल डाल की मात्रा बढ़ा दें। शाम के समय तिल के दीपक को घर की दहलीज पर और घी के दीपक को तुलसी के पास रख दें।
मकर संक्रांति के दिन यह उपाय (Makarsankranti me Lakshmi Prapti ke Totke) करने से घर में सुख-समृद्धि, धन और सफलता आती है। यह काम आपको संक्रांति के दिन ही करना है।
Read More : Surya Dev ke 12 Naam Jap ke Fayde
Get Direction : Makarsankranti Wealth Ritual Insights
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार – 9438741641 (call/ whatsapp)