मनवांछित नौकरी की प्राप्ति या अपनी पसंद के स्थान पर स्थानांतरण के लिए यह उपाय (Manvanchit Naukari Paane Ke Upay) को एक बार जरुर आजमाएं करें । आप गायत्री मन्त्र से सिद्ध की हुई कौड़ियाँ लें । अब इनके ऊपर हल्दी का तिलक लगा दें । अब ख़ुद के ऊपर से इन्हें ग्यारह बार उतारा दें और प्रार्थना करें की आपको मनपसंद नौकरी मनपसंद स्थान पर प्राप्त हो । आप शनिवार को शनि मंदिर या शनिवार के दिन शनि दान मांगने वालों को 11 रुपये का दान दें ।
नौकरी में सफलता और मनचाहे तबादले के लिए भगवान गणेश के उपासना का भी विशेष महत्व है । प्रतिदिन गणेश भगवान के सम्मुख शुद्ध घी का दिया जलाएं तथा इक्कीस दूर्वा अर्पित करें । इसके बाद इस नौकरी प्राप्ति का मन्त्र (Manvanchit Naukari Paane Ke Upay) का 108 बार जप करके भगवान गणेश से तबादला रुकवाने या मनचाहे स्थान पर नौकरी पाने ले लिए निवेदन करें ।
Vedic Mantra Remedies For Transfer Problem :
मन्त्र – “ओम प्रमोदाय नम:”
ये तबादला रुकवाने का उपाय बहुत ही असरदार और शीघ्र फल देने वाला है । अगर आप चाहते हैं की व्यापार और नौकरी में आपको बहुत सफलता और यश मिले तो आप सप्ताह में एक दिन आठ गरीबों को भोजन ज़रूर कराएँ । ऐसा करने से देवता आप पर प्रसन्न रहते हैं और आपकी नौकरी या व्यापार में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर देते हैं ।
जब भी आप तबादला रुकवाने या मन पसंद स्थान पर तबादले के लिए उपाय करें, तब ध्यान रहे की लोगों को इसके (Manvanchit Naukari Paane Ke Upay) बारे में पता नही चलना चाहिए । आप जिस उद्देश्य के लिए ये उपाय कर रहे हैं उसे गुप्त ही रखें । जब आप पूरी श्रद्धा से उपाय करते हैं तो सफलता आपको निश्चित ही मिलेगी ।
Read More On : Tips For Career Success
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या