दु:ख दारिद्रता निबारक चमत्कारी मेलडी अष्टकम्

Dhukha Daaridrata Nivaarak Chamatkaari Meladi Ashtakam :

।। Meladi Ashtakam।।
भं भक्तों की औझाओं रखबाली करें माई मेलडी।
गं गरीब की सहायक माता है मेलडी।
दुं दुर्बल को दु:ख भंजनी माता मेलडी।
आ आबंत धाबंत आबे माता मेलडी।
लं लटके मटके आबे माता मेलडी।
जुं जृम्भिणी झुटिली माता मेलडी।
क्रीं कष्ट कंत्री कारण प्रिय माता मेलडी।
रं रमती झूमती झट आबे माता मेलडी।

Meladi Ashtakam Vidhi :

इस अष्टक से अपने घर परिबार में आने बाली समस्या का निबारण होता है और दु:ख दरिद्रता कलह एबं सर्ब बाधा का नाश होता है । जिन साधकों के घर में गरीबी, दरिद्रता, दु:ख, संकट और बाधा पीछा नहीं छोडती हो अनके लिये यह मेलडी अष्टकम् लाभदायक माता जाता है अर्थात् इस मेलडी अष्टकम् (Meladi Ashtakam) का जिस घर में गुणगान किया जायेगा उसके घर में कभी बाधा, रोग, कलह और दरिद्र का बास नहीं होता माता मेलडी उस परिबार को हरेक बाधा और संकट से बचाती है और सदा भक्त के परिबार की रख्या करती है जो साधक नियमित रूप से मेलडी अष्टकम् (Meladi Ashtakam) का पठन किया करते है । उनके लिये माता मेलडी सदा अपनी कृपा बनाये रखती है और जिस पर माई की कृपा हो उसका भला कोई बिगड सकता है कयोंकी माता मेलडी ना स्वयं कालो से परे है एबं आद्याशक्ति परमेश्वरी का ही अबतार है । इसकी इछा के बिना अपने भक्त का कोई भी कुछ नहीं बिगाड सकता । साधकों इस मेलडी अष्टकम् को चैत्री नबरात्रि में या अशिवनी नबरात्रि में नौ दिन नियमपूर्बक पठन किया जाये तो माता की असीम कृपा प्राप्त होती है । अगर इसको शुक्ल पख्य की अष्टमी से आरम्भ करके प्रतिदिन सुबह और रात्रि के समय धूप दीप जलाकर 41 दिन या सबा तीन महीने तक जाप किया जाये तो माता प्रसन्न होकर साधक के सभी संकटों का अन्त देती है । इसका पठन करते समय आगे कुछ महत्व पूर्ण नियमों का पालन करना अनिबार्य है ।
Read More : Amogh Shiv Kavach

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Acharya Pradip Kumar is renowned as one of India's foremost astrologers, combining decades of experience with profound knowledge of traditional Vedic astrology, tantra, mantra, and spiritual sciences. His analytical approach and accurate predictions have earned him a distinguished reputation among clients seeking astrological guidance.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment