Moolank ke Anusar Vehicle aur Color Kaise Chune ? (Numerology Vehicle & Color Guide)

आपके वाहन और रंग और अंक यदि आपके मूलांक के अनुसार हो तो वह अघिक उपयुक्त रहेगा।
वाहन के अंक तथा रंग के शुभत्व का निर्धारण अंक ज्योतिष के मूलांक के स्वामी तथा ज्योतिष शास्त्र में वर्णित उस मूलांक स्वामी के नैसर्गिक मित्र ग्रहों के स्वामित्व वाले अंकों के आधार पर किया जाना हितकर होता है । किसी व्यक्ति की जन्म तारीख ही उसका मूलांक होती है जैसे 19 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1+9= 10 अर्थात् एक होगा । वाहन और रंग जानने के लिए वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबरों को जोड़कर इकाई में परिवर्तित करते हैं जैसे 5674 नंबर का अंक बनेगा- 5+6+7+4= 22= 2+2= 4। एक से नौ मूलांक तक के व्यक्तियों के लिए वाहन अंक तथा उसके रंग का शुभत्व इस प्रकार जानें-
  • 1 Moolank ke Anusar Vehicle aur Color :

जिनका जन्म किसी भी मास की 1, 10, 19 अथवा 28 तारीख को हुआ हो, तो उनका मूलांक एक होगा । इनके लिए 1, 2, 3 व 9 अंक वाले वाहन शुभ रहेंगे इनके लिए सुनहला, सफेद, पीला, ताम्रवर्ण, हल्का भूरा तथा क्रीमिश रंग शुभ रहेंगे । काला तथा नीला रंग शुभ नहीं ।
  • 2 Moolank Ke Anusar Vehicle aur Color :

जिनका जन्म किसी भी मास की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ हो उनके लिए 1, 2 तथा 5 अंक वाले वाहन शुभ रहेंगे । इन्हें सफेद, क्रीम, अंगूरी तथा हल्का हरा रंग शुभकारक है ।
  • 3 Moolank Ke Anusar Vehicle aur Color :

जिनका जन्म किसी भी मास की 3, 12, 21 व 30 तारीख हो हुआ है। उनके लिए 1, 2, 3 व 9 अंक वाले वाहन शुभ होते हैं। इनके लिए पीला, हल्का गुलाबी, क्रीमिश, सफेद रंग शुभ है।

  • 4 Moolank Ke Anusar Vehicle aur Color :

किसी भी माह की 4, 13, 22 तथा 31 तारीख को जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 4 होता होता है। इनके लिए 4, 5, 6, 7 व 8 अंक वाले वाहन शुभ श्रेयस्कर रहेंगे इनके लिए धूप-छांव, हरा, सफेद, खाकी, भूरा, नीला तथा काला रंग श्रेष्ठ रहेगा।
  • 5 Moolank Ke Anusar Vehicle aur Color :

जिनका जन्म 5, 14 तथा 23 तारीख को हुआ है । इनके लिए अंक 1, 5 तथा 6 वाले वाहन शुभ हैं। हरा, सूआ पंखी, मूंगिया, ताम्रवर्ण, क्रीमिश तथा चमकीले रंग वाले वाहन शुभ रहेंगे।
  • 6 Mulank ke Anusar Vehicle aur Color :

जिनका जन्म किसी मास की 6, 15, 24 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 6 होगा । इनके लिए 5, 6 व 8 अंक वाले वाहन शुभ श्रेयस्कर रहेंगे। इनके लिए हल्का नीला, आसमानी, हल्का खाकी, भूरा तथा हल्का गुलाबी रंग श्रेष्ठ रहेगा।
  • 7 Mulank ke Anusar Vehicle aur Color :

जिनका जन्म 7, 16, 25 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक स्वामी केतु है। इन्हें 4, 5, 6, 7 तथा 8 जोड़ वाले अंक के वाहन शुभ रहेंगे। इनके लिए शुभ रंग धूप-छांव, हरा, सफेद, नीला तथा काला है।
  • 8 Mulank ke Anusar Vehicle aur Color :

दिनांक 8, 17 तथा 26 को जन्मे व्यक्तियों के लिए 5, 6 तथा 8 अंक वाले वाहन शुभ श्रेयस्कर रहेंगे। इन्हें गहरे रंग नीले, काले तथा हरे, काकरोजी, स्लेटी आदि शुभ रंग श्रेयस्कर हैं।
  • 9 Moolank ke Anusar Vehicle aur Color :

किसी भी माह की तारीख 9, 18, 27 को जन्मे व्यक्तियों का मूलांक स्वामी मंगल होगा। इन्हें 1, 2 व 3 अंक वाले वाहन शुभ हैं। इनके लिए शुभ रंग गुलाबी, गहरा लाल, मैरून नारंगी, पीले या इनसे संबंधित दो रंगों से मिलाकर बने रंग शुभ रहेंगे।
जिन व्यक्तियों के पास पहले से जिस किसी भी अंक या रंग का वाहन है तथा वे उनके लिए शुभ श्रेयस्कर है तो उन्हें उसी को शुभ अंक और रंग मानना चाहिए। उपयुक्त अंक और रंग पर वह विचार नहीं करें ।

ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob) +91- 9438741641 (call/ whatsapp)

For expert astrological guidance by Acharya Pradip Kumar, call +91-9438741641. Get accurate horoscope insights, career direction, relationship solutions, and personalized remedies—all in one trusted consultation.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment