जीवन में धन अर्जित करने की चाह सभी में होती है । मानव जीवन में धन उनकी भौतिक जरूरतों को ही पूरा नहीं करता अपितु उन्हें समाज में मान-सम्मान भी दिलाता है । जीवन में सुख-दुःख तो आते ही रहते है दुःख के समय में यदि आर्थिक संकट भी आ जाये तो दुखों से संघर्ष करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है । मानव जीवन में धन का महत्व इतना अधिक है कि बिना धन के अपने सगे-संबधी भी साथ छोड़ने लगते है । धन अर्जित करने के लिए सभी प्रयत्नशील रहते है । किन्तु धन अर्जित करना सभी के भाग्य में नहीं होता ।आज हम आपको धन प्राप्ति का एक ऐसा मंत्र (Powerful Wealth Attraction Mantra) उपाय बताने जा रहे है जिसके प्रयोग से आप शीघ्र ही धनवान हो जायेगें । आपके अनायास ही होने वाले खर्चे भी कम होने लगेंगे ।
Mantra Remedies For Obtaining Wealth :
2 पान के पत्ते लेकर, पहले इन्हें अच्छे से धो ले । अब इन दोनों पत्तों पर चन्दन द्वारा स्वास्तिक बनाये व शुभ-लाभ लिखे । अब दोनों पत्तों को अपने घर में पूर्व दिशा की तरफ दिवार पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर चिपका दे । शाम के समय इस स्थान पर चौकी की स्थापना कर लाल रंग का कपडा बिछाए व एक घी का दीपक प्रज्वलित करें और माँ लक्ष्मी जी का ध्यान करें साथ ही नीचे दिए गये मंत्र (Powerful Wealth Attraction Mantra) के यथा संभव जप करें । यह प्रयोग मंगलवार या शनिवार के दिन से शुरू करें और लगातार 21 दिन तक करें ।
Powerful Money Mantra :
धन प्राप्ति के लिए मंत्र :- “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥”
धन प्राप्ति का यह बहुत ही पुराना और सबसे अधिक प्रभावशाली मंत्र (Powerful Wealth Attraction Mantra) है । इस उपाय को करने से माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने लगेगी और शीघ्र ही आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होने लगेगी । जो व्यक्ति धन कमाने के बाद भी धन संचय करने में असफल रहते है उन्हें भी इस उपाय को अवश्य करना चाहिए । इस उपाय को करने के साथ-साथ धन अर्जित करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे । क्योंकि भगवान भी उनकी सहायता करते है जो आलस्य का त्याग करते है और कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़ते ।
Read More : Powerful Debt Relief Mantra
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या