Roji Prapt Karne Ka Mantra: 5 Powerful Tips for Success

मंत्र : “ॐ नमो नगन चीटि महाबीर, हूँ पूरो तोरी आश, तूं पूरो मोरी आश।”
 
बिधि : भुने हुए चाबल एक सेर, शक्कर पाब भर, घी आधा पाब, इन सब सामग्री को मिलाकर प्रात:काल सुबह के समय नहाकर जहाँ चीटियों का निबास हो बहां इस मंत्र को पढते हुए, बिल के पास सामग्री डालते जायें । इस प्रकार ४० दिन करने से रोजगार तुरन्त मिलता है । नियमपूर्बक करने से अबश्य सफलता मिलती है । यह एक मन की इछापूर्ण करने बाला सफल मंत्र है ।
 

Roji Prapt Karne Ka Mantra (Ramcharit Manas)

मंत्र : विश्व भरन पोषन कर जोई। ताकर नाम भरत अस होई।।
गई बहोर गरीब नबाजू। सरल सबल साहिब रघुराजु।।
 
बिधि : इस मंत्र को ११०० बार प्रतिदिन जपते हुए ४० दिन तक पूर्ण करें तथा ४०बें दिन राम पंच्दशी यंत्र बनाकर धारण कर लें तो इस प्रयोग के करने से रोजी रोजगार की प्राप्ति होती है ।
 

Roji Prapt Karne Ka Mantra Totka :

१. श्राबण मास में प्रतिदिन १०१ बार बिल्व पत्र लेकर उसके ऊपर प्रतिदिन “ॐ नम: शिबाय” लिखकर इसी मंत्र का उच्चारण कर महादेब के मन्दिर में चढाबें । ३१ दिन का यह प्रयोग आपको धन धान्य प्रदान करेगा । रोग ब बाधा से मुक्ति होती है । रोजगार बढता रहेगा । यह अदभुत टोटका है । इसे करके लाभ प्राप्त करें ।
२. शुक्रबार के दिन चना और गुड बालकों में बांटें तो रोजगार में वृद्धि होगी । यह प्रयोग ११ शुक्रबार तक लगातार करें ।
३. गुरुबार के दिन सूर्य उगने के २ घण्टे पहले ७ लड्डू गायों को खिलायें तो प्रभु कृपा से रोजगार में तरक्की होगी । (गोरी गाय को ही लड्डू दें, प्रयोग करते समय पीछे मुडकर कभी न देखें)

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

Get Direction

Acharya Pradip Kumar is the founder of Mystic Shiva Astrology and a practitioner of Vedic astrology with a solution-oriented approach. His work focuses on understanding birth charts as tools for clarity, awareness, and practical decision-making rather than fear-based predictions. Rooted in classical astrological principles and real-life experience, he emphasizes responsible guidance, timing, and conscious remedies aligned with an individual’s life path.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment