Sabse Shaktishali Shatru Nashak Mantra
मंत्र : “बउनल्लाह अल जलिलों, अल जब्बारों, अल कहारों । सयफे सैयदुल
काहेरीन ब अला आ अदाए रब्बूल आलमीन । मोहम्मद रसूलल्लाह
अल रकबे (शत्रु एबं उसकी माँ का नाम ) बजुल फिकारे हयदरे
करार । अला कलबे (शत्रु एबं उसकी माँ का नाम ) या हैदर या
हैदर या असद अल्लाह या बली अल्लाह अलगीयाश ।।”
Sabse Shaktishali Shatru Nashak Mantra Vidhi :
यह Powerful शत्रु परास्त मंत्र (Sabse Shaktishali Shatru Nashak Mantra) को किसी सिद्ध योग देखकर सिद्ध कर लें । पुन: अपने आस पास से किसी भी कंटक बृक्ष की शाखा तोड़े, जो हाथ में रखी जा सके । अब चाँद की चौदह तारीख को प्रयोग शुरू करें । टहनी से शत्रु का नाम जमीन पर लिखें और उक्त शक्तिकृत सिद्ध शत्रु परास्त मंत्र को तेरह बार जप कर तेरह बार शत्रु के नाम पर उसी कांटेदार शाखा से प्रहार करें । यह एक क्रम हुआ । ऐसा तेरह बार करें । इस प्रकार तेरह तेरह बार मंत्र जप करें और तेरह तेरह बार शाखा (टहनी ) से प्रहार करें । यह क्रम एक दिन का है । इसी तरह चौदह तारीख से छ्बीस तारीख़ तक , तेरह दिन का पूरा प्रयोग करें, इन्ही दिनों के भीतर फल प्रदर्शित हो जाएगा । आपको पता चल जाएगा कि शत्रु बीमार है या उसे कष्ट हो रहा है । जब ज्ञात हो जाए की शत्रु को कष्ट मिल रहा है या बीमार पड़ गया है तो “आपको यह शत्रु नाशक मंत्र का प्रयोग (Sabse Shaktishali Shatru Nashak Mantra Prayog) ” बंद कर दें । प्रयोग के बारे में किसी को न बतायें । यह प्रयोग स्वार्थ बश या झूट मुठ परेशान करने हेतु न करें अन्यथा स्वयं को भी नुकसान होने की संभाबना रहती है ।
Read More : Best Mantra To Win A Court Case
Facebook Page
यदि आप की कोई समस्या है,आप समाधान चाहते हैं तो आप आचार्य प्रदीप कुमार से शीघ्र ही फोन नं : +91- 9438741641{Call / Whatsapp} पर सम्पर्क करें।