संतान हो, यह तो महत्वपूर्ण है ही, संतान बहुत अच्छी हो यह भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कमजोर संतान न हमारे लिए कुछ कर पायेगी और न ही बुढ़ापे की लाड़ी बन पायेगी, न राष्ट्र और समाज को मिल पायेगा उससे कुछ मिल पायेगा । इसलिए हमारा कर्तव्य है कि तन और मन से तंदरुस्त एक संतान राष्ट्र को दें जो अपना परिवार और देश का कुछ भला कर सके । प्रतिदिन जब भी सिंह औ वृश्चिक लग्न हो और वह हो दिन का अंतिम प्रहर हो, तब संतान गोपाल यंत्र के सामने बैठकर संतान गोपाल मंत्र का जाप करें । यू तो संतान गोपाल मंत्र का जाप बहुत से लोग करते हैं लेकिन जब विवाह को पांच-सात वर्ष हो गये हो और संतान न हो रही हो तो, उन लोगों के लिए यह जाप सिंह या वृश्चिक लग्न में ही करना चाहिए और वह भी तब जब दिन समाप्ति पर हो । उस वक्त का किया गया संतान गोपाल मंत्र का जाप ज्यादा फायदा करता है और यह जप यंत्र के सामने किया जाए और यह यंत्र अगर सिद्ध हो तो बहुत अच्छा है । कुछ ही लोगों को भगवान ने ऐसी शक्तियां दी हैं कि वह यह यंत्र देखते हैं, अपने पास रखते हैं और फिर आपको देते हैं तो वह सिद्ध हो जाता है, लेकिन यह बहुत दुर्लभ होता है । तब तक आप स्वयं यंत्र लीजिए और उसको साफ कीजिए और ईश्वर का नाम लीजिए, बस प्राण-प्रतिष्ठा हो गई । उसको नित्य स्नान इत्यादि करा कर जाप शुरू करें। सवा लाख मंत्र का जाप कीजिए । इसके बाद संतान उत्पत्ति के लक्षण भी बन जाएगे। और इस प्रकार से मंत्र जाप के बाद जो संतान उत्पन्न होती है वह तन और मन दोनों से स्वस्थ होती है ।
दूसरी चीज एक शाबर मंत्र है जो बहुत प्रभावशाली है और बहुत काम आता है । अनेक लोगों को इस मंत्र से अच्छे परिणाम देखने को मिला है , जो आपके सामने रखा हूँ ताकि आप इस जादुई मंत्र (Santan Prapti Keliye Jadooi Upay) का भरपूर लाभ उठा सको ।
Santan Prapti Keliye Jadooi Upay Mantra :
मंत्र : “ऊँ नमों गंगा डकारे गोरख ब्रम्हा गोर धीपार
गोरख बेटा जाया जयद्रुत पूत ईश्वर की माया।”
इस मंत्र के शब्दों पर मत जाइये । यदि आप यह जादुई मंत्र (Santan Prapti Keliye Jadooi Upay) का प्रयोग का सही से करते हैं तो ईश्वर आपको अवश्य ही संतान देंगे । सूत के धागे को इस मंत्र के 1008 बार जाप से अभिमंत्रित करके गर्भधारण के उपरान्त, बृहस्पतिवार को स्त्री की कमर में बांध दीजिए । ईश्वर ने चाहा तो अच्छी संतान होगी और गर्भ भी नहीं गिरेगा । इसे मां या सास के द्वारा बांधा जाना चाहिए । यह एक महत्वपूर्ण सिद्धि है । यह जादुई मंत्र (Santan Prapti Keliye Jadooi Upay) का सही जप बिधि नियम पुर्बक पूजा उपरान्त सिद्धि प्राप्त करना होगा ,लेकिन इस धागे को मां अथवा सास द्वारा ही सिद्ध करना चाहिए।
Read More : Child Personality By Birth Month
समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}