Shiv Parvati Vrat For Marriage

हिन्दू धर्म में हर साल भाद्र पद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज मनाई जाती है । हरतालिका तीज महिलाओं के लिए और कुंवारी कन्याओं के लिए बेहद ही खास होता है । सभी अपने पति की लम्बी उम्र के लिए ये व्रत करते हो और कुंवारी कन्याएं अपने मनचाहे वर के लिए इस शिव पार्वती व्रत (Shiv Parvati Vrat) को करती हैं । इस व्रत में दिनभर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है और अपने लिए वरदान मांगे जाते हैं, यहां तक की रात जागरण करके शिव पार्वती के भजन किया जाता है । हम आपको बताने जा हे हैं इस शिव पार्वती व्रत (Shiv Parvati Vrat) को करने के फायदे क्या होते हैं ।

Relationship Keeps Breaking Up Before Marriage :

अगर शादी नहीं हो पा रही हो या फिर रिश्ता बार – बार टूट रहा हो तो इस दिन निर्जला व्रत करना चाहिए । बाद में प्रदोष काल में पीले वस्त्र पहन कर भोलेनाथ के मंदिर जाएं और शिवलिंग पर चंदन और जल अर्पित करें ।
इसके बाद माता पार्वती को कुमकुम लगा कर “ॐ पार्वतीपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें । इस कुमकुम को अपने पास हमेशा रखें और इसी को इस्तेमाल करें ।

Lack Of Intimacy in Marriage :

अगर पति से प्रेम सुख ना मिलता हो तो इस व्रत (Shiv Parvati Vrat) को निर्जला करें और शाम को सोलह श्रृंगार के साथ भगवान शिव के मंदिर में जाएँ उन्हें इतर और जल अर्पित करें और साथ ही माँ पार्वती को सिंदूर और लाल चुनरी चढ़ाएं । इससे माँ पार्वती आपकी कामना पूरी करेंगी ।
पूजा के बाद आप “ॐ गौरीशंकराय नमः” का 108 बार जाप करें । पूजा के बाद अर्पित की हुई चुनरी को 11 रुपए बांध कर अपने पास रख लें । इसके अलावा किसी भी प्रकार की बाधा अगर आपके शादी शुदा जीवन में आ रही है तो आप ये शिव पार्वती व्रत (Shiv Parvati Vrat) करके सुलझा सकते हैं । माँ पार्वती और भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी ।
Navigate Your Destiny With : Explore Astrology Services Near Delhi

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

For expert astrological guidance by Acharya Pradip Kumar, call +91-9438741641. Get accurate horoscope insights, career direction, relationship solutions, and personalized remedies—all in one trusted consultation.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment