Sunday Totke For Success

Sunday Totke For Success :

“यह अवश्यक नहीं कि आपने न सुना हो, वो पुराने हिंदी गीत की वो मधुर ध्वनि, ‘इक बंगला बने प्यारा …'” यदि आपकी इच्छा है कि खुद का घर बने और काफी प्रयासों के बाद भी आपका सपना सच नहीं हो पा रहा है तो ज्योतिष के अनुसार एक सटीक उपाय (Sunday Totke For Success) बताया गया है । इस उपाय को अपनाने से बहुत जल्दी ही आपका खुद का घर बन जाएगा और जो बड़ा घर या बंगला बनाना चाहते हैं तो उनका यह कार्य भी पूर्ण हो जाएगा ।
 
आपको मकान खरीदने या बनाने में अनावश्यक देरी हो रही हो या लोन मिलने में कठिनाई हो रही हो तो हर रविवार को कुछ खास उपाय (Sunday Totke For Success) करके आप अपनी किस्मत बदल सकते है और यह उपाय आपके गाड़ी और बंगले के सपने को भी जल्द ही पूरा करता है ।

Sunday Spiritual Remedies : 

1. रविवार से शुरू करके 108 दिन रोज लाल गाय को गुड़ खिलाएं ।
2. 12 रविवार तक लगातार सफेद गाय और बछड़े को मसूर की दाल व गुड़ अवश्य खिलाएं ।
3. 12 रविवार लगातार किसी वीरान स्थान पर तांबे के 12 चौकोर पत्रे किसी वीरान स्थान में गाद दें ।
4. 12 रविवार तक लगातार किसी गणेश मंदिर में जाएं और गणेश जी को गेहूं एवं गुड़ अर्पित करें ।
5. रविवार के दिन नीम की लकड़ी से एक छोटा सा घर बनवाएं और इसे सजाकर किसी मंदिर में दान करें ।
6. 12 रविवार तक लगातार किसी मेहनतकश मजदूर की संतान को लोहे से निर्मित खिलौने वाली गाड़ी दान करें ।
7. 12 रविवार तक लगातार लोहे से बनी खिलौने वाली गाड़ी भैरव मंदिर में दान करें। इससे गाड़ी का सपना पूरा होगा ।
8. रविवार से शुरू करके 108 दिन रोज प्रातः गणेशजी को लाल फूल अवश्य चढ़ाएं व गणेश जी से समस्या निवारण हेतु प्रार्थना करें ।
9. पूजा घर में मिट्टी निर्मित घरौंदा स्थापित करें व प्रति रविवार उसमें सरसों तेल का दीपक जलाएं और अपने बंगले के लिए प्रार्थना करे । यह था जीबन में success पाने का कुछ चमत्कारी टोटके (Sunday Totke For Success) जो आप अपना कर आपके जीवन सरस सुन्दर बना सकते हो ।

Read More : Dampatya Prem Badhane ka Achook Upay

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.) +91- 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या

For expert astrological guidance by Acharya Pradip Kumar, call +91-9438741641. Get accurate horoscope insights, career direction, relationship solutions, and personalized remedies—all in one trusted consultation.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment