Tantric Remedies For Financial Recovery

Tantric Remedies For Financial Recovery :

खर्च किये हुए धन के दुबारा लौट आने की उपाय (Tantric Remedies For Financial Recovery) (दो बिधियां) नियमानुसार कहीं गई हैं –

(1) रबिबार के दिन किसी जलाशय के तट पर जा कर, बंहाँ जिन मेंढकों को मैथुन करता हुआ देखें, उन्हें पकड़ कर ले आये । सर्बप्रथम उन्हें गूग्गल की धूनी दें । फिर नर मेंढक के मुँह में एक कलदार रूपया तथा मादा मेढक के मुँह में अठन्नी डाल कर, दोनों को तिलक करके न्यौत दें तथा जँहा से उन्हें लाया गया हो, बहीं ले जाकर नर मेढक को पूर्ब दिशा की और तथा मादा मेढक को पशिचम दिशा की और गाढ़ दें ।

मेंढकों को गाढ़ते समय स्वयं नंगा रहना चाहिए और उन्हें किसी ऐसे स्थान पर गाढना चाहिए, जँहा किसी का आना जाना न हो । आठ दिन बात जाने पर उन दोनों को खोद कर अलग अलग देखें । जो मेढक दूसरे के पास आ पहुंचा हो, उसके मूंह में रख धन को खर्च करदें तथा जो अपने ही स्थान पर रहा हों, उसके मूंह में रखें हुए धन निकाल कर एक थैली में डाल लें जब तक उस थैली में बह धन रखा रहेगा, तब तक धन खर्च करते रहने पर भी थैली में कभी कमी नहीं पड़ेगीं ।

(2) दो काली छिपकली को उपर्युक्त बिधि से पकड़ लायें तथा उसकी दोनों पूछों को उपर्युक्त बिधि से गाढ़ कर अन्य सब क्रियाएँ करें तो उसका परिणाम भी उपर्युक्त ही होता हैं ।

Read More : E-Commerce Business Success Tips

Our Facebook Page Link

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment