Powerful Tuesday Remedies For Unexpected Money

Powerful Tuesday Remedies For Unexpected Money :

ज्योतिष शास्त्र में मंगल को क्रूर और पापी ग्रह के तौर पर जाना जाता है, लेकिन दूसरी तरफ मंगलवार को हनुमान जी का दिन भी माना जाता है । इसलिए इस दिन यदि हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए ख़ास मंगलबार का उपाय (Tuesday Remedies) किये जाएं तो वे सफल जरूर होते हैं । जीवन में धन कमाने की और धनवान बनने की लालसा किसके मन में नहीं होती, लेकिन सच तो यह है कि हर किसी को इसमें सफलता नहीं मिल पाती है । लाख मेहनत के बावजूद भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो जीवन में अपने मन माफ़िक धन नहीं कमा पाते हैं । आजकल पैसा जिंदगी गुजारने का एक प्रमुख तत्व है, इसकी कमी से जिंदगी तंगी में गुजरती है । जिसके पास कम पैसे हैं वो जिंदगी के हर वह सुख नहीं भोग पाता जो धनवान लोगों के नसीब में होता है । आज इस लेख के जरिये हम आपको मंगलवार के दिन किया जाने वाला एक ऐसा मंगलवार के टोटके (Tuesday Remedies) बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आप भी धनवान बन सकते हैं । तो आईये जानते हैं की आखिर कौन सा है वह मंगलवार के टोटके (Tuesday Remedies) जिसे करने से आपको भी धन की प्राप्ति हो सकती है और आप भी धनवान बन सकते हैं ।

• मंगलवार के दिन इस ख़ास उपाय को करने से हनुमान जी की विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त की जा सकती है ।
• मंगलवार के दिन किसी भी समय स्नान ध्यान करने के बाद घर में स्थापित मंदिर में पश्चिम दिशा में लाल वस्त्र बिछाकर हनुमान यंत्र की स्थापना करें । यह यंत्र विशेष रूप से चाँदी या ताँबे का हो सकता है ।
• स्थापित हनुमान यंत्र के ठीक सामने घी का एक दीया जला दें ।
• अब किसी लाल रंग के ही आसन पर बैठकर “ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट” मंत्र का पांच हजार बार जाप करें ।
• उपरोक्त मंत्र का उच्चारण करते हुए हवन कुण्ड में गाय के घी से आहुति दें ।
• हवन के समाप्त होने के बाद हनुमान यंत्र को हवन कुंड के ऊपर 21 बार घुमाकर पूजा स्थल पर रखें और उसके बाद अपनी जेब में रखें ।
• अंत में हवन के भस्म को अपने माथे और गले पर लगाएँ ।
• इस मंगलवार के टोटके (Tuesday Remedies) प्रक्रिया के बाद हनुमान यंत्र की सिद्धि हो जाती है ।
हनुमान यंत्र की सिद्धि के बाद उसे हमेशा के लिए अपने पास रखें । ऐसा करने से विशेष रूप से जीवन में आने वाली सभी समस्याओं से मुक्ति मिलने के साथ ही आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है । मंगल के इस विशेष उपाय को करने से आपको आजीवन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे (मो.)+91- 9438741641 {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Feeling lost or need direction in life? Aghor Tantra - The Best Astrological Service Center in India offers the guidance you need. Their consultations provide clarity, solutions, and a truly life-altering experience.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment