हिंदू पुराणों में ऐसी कई बातें बताई गई हैं, जिनकी पालना से जीवन में कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता है । अगर आपको भी अपने जीवन में सर्वदा उन्नति चाहिए तो इन 5 सफलता के राज नियमों (Zindagi Mein Safalta Pane Ka Secret Formula) का सदैव पालन करना चाहिए । यह सफलता के राज (Zindagi Mein Safalta Pane Ka Secret Formula) छोटे हैं लेकिन काम बड़े-बड़े, करे और फायदा ले ..
1. Spiritual Success Formula – Lord Shiva
सनातन धर्म में भगवान शिव का महादेव कहा गया है । वे सहज ही प्रसन्न होने वाले तथा मनचाहा सफलता के राज देने वाले हैं । यही कारण है कि जब भी संसार पर किसी तरह का कोई संकट आता है या किसी को कोई असंभव वरदान मांगना होता है तो वह भगवान भोलेनाथ की ही शरण में आते हैं । अतः सुबह उठते ही उनके दर्शन करने तथा उन्हें स्मरण करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है ।
2. Ekadashi Fast For Success
पुराणों में एकादशी का बहुत महत्व बताया गया है । किसी भी नए कार्य को शुरू करने के लिए एकादशी को दिन बेहद शुभ माना जाता है । यदि संभव हो तो एकादशी को व्रत करना चाहिए अथवा इस दिन किसी भूखे व्यक्ति को कुछ न कुछ खाने की सामग्री दान देनी चाहिए । परन्तु इस दिन भूल कर भी शराब, जुआ, शारीरिक संबंधों में लिप्त न हों अन्यथा सौभाग्य को दुर्भाग्य बनते देर नहीं लगती ।
3. Tulsi For Success in Life
तुलसी को भगवान विष्णु का ही रूप माना गया है । ग्रंथों में कहा गया है कि जो लोग तुलसी को अपने घर में लगाते हैं, उसे जल अर्पण करते हैं तथा उसकी पूजा करते हैं, उनके जीवन में कभी किसी प्रकार की कमी नहीं आती है । साथ ही यदि कभी घर में रखा तुलसी का पौधा मुरझाने लगे तो समझ लेना चाहिए कि घर पर कोई बड़ा संकट आने वाला है ।
4. Gau Mata For Prosperity
गाय को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना गया है। जिस भी घर में सुबह की पहली रोटी गाय को दी जाती है वहां पर दुख कभी नहीं आता । ऐसा करने से देवताओं के साथ-साथ पितृगण भी घर के सदस्यों पर अपनी कृपा तथा आर्शीवाद बनाए रखते हैं ।
5. Elder’s Blessings and Success
घर से निकलते समय अपने बड़े-बुजुर्गों का आर्शीवाद अवश्य लें, खास तौर पर अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का । उनके आर्शीवाद से बिना किसी बड़े उपाय के भी आपके सभी कार्य बन जाएंगे । यह था 5 अचूक उपाय (zindagi Mein safalta Pane Ka Secret Formula) जो देखने में आसान है, लेकिन बड़े बड़े काम चुटकी में बन जाता है ।
जय माँ कामाख्या