परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें ?

परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें ?

अच्छे अंक : मानव जीवन में उचित शिक्षा प्राप्त करना जीवन का आधार है । सभी बच्चों के माता-पिता चाहते है कि उसका बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंक, परीक्षा में अच्छे अंक से पास हो । लेकिन सभी बच्चे उनके माता-पिता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते । कुछ बच्चों का पढाई में मन नहीं लगता तो कुछ बच्चे काफी मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में अच्छे नंबर नहीं ला पाते । आज का समय प्रतिस्पर्धा का है जिसमें परीक्षा में पास होना ही अनिवार्यं नही बन गया है अपितु परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करना अति अनिवार्य हो गया है । जो बच्चे काफी मेहनत करने के बाद भी परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त नहीं कर पाते है उनके लिए आज हम कुछ उपाय लेकर आये है । शास्त्रों के अनुसार इन उपायों को करने से विद्यार्थी परीक्षा में पास ही नहीं होंगे बल्कि अच्छे अंक भी प्राप्त करेंगे ।
परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने केलिए उपाय : –
• विद्यार्थी का पढाई करने का स्थान ईशान दिशा की तरफ होना चाहिए । यानि ऊतर और पूर्व दिशा के ठीक मध्य वाला स्थान ।
• विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई करने वाली टेबल पर माँ शेरा वाली की तस्वीर जरुर लगानी चाहिए । जब भी वह पढाई करने बैठे तो पहले माँ शेरा वाली का ध्यान करें और फिर पढाई शुरू करें ।
• सुबह-सुबह पूजा के समय 7 बार इस मंत्र का जप अवश्य करें : ” गुरु गृह गए पढ़न रघुराई। अल्प काल विद्या सब आई “
• पूजा के समय माँ सरस्वती के इस मंत्र के अधिक से अधिक जप करने चाहिए :” ॐ ऐं ह्रीं श्रीं वाग्देव्यै सरस्वत्यै नमः “
• हर गुरुवार के दिन गाय को पेडे खिलाने से भी विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करते है ।
• विद्यार्थी को ब्राह्मी का सेवन प्रतिदिन करना चाहिए । इससे बुद्धि का विकास होता है और उनकी स्मरण शक्ति बढती है ।
• भगवान श्री गणेश जी की पूजा करनी चाहिए उन्हें दूर्वा अर्पित करनी चाहिए व बेसन के लड्डू का भोग भी लगाना चाहिए ।
• परीक्षा देने जाते समय मीठा दही खाकर जाना चाहिए ।
• परीक्षा के लिए जाने से पहले घर पर अपने सिर के ऊपर से थोड़ी पीली सरसों वारकर घर में मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ थोडा-थोडा फेंक दे ।
• विद्यार्थी प्रतिदिन उगते सूर्य को अर्ध्य दे ( सूर्य को जल अर्पित करें) । ऐसा करने से मन पढाई करने के आने वाली सभी कठिनाइयाँ स्वतः ही दूर होने लगती है ।
• कभी-कभी शनि की साढ़े साती और ढईया भी विद्यार्थी को पढाई करने में कठिनाई अनुभव कराती है । इसलिए किसी ज्योतिष से अपनी कुंडली अवश्य दिखाए और समय रहते शनि देव के उपाय अवश्य कर ले ।

सम्पर्क करे (मो.) 9937207157/ 9438741641  {Call / Whatsapp}

जय माँ कामाख्या

Leave a Comment