घर में सुख-समृद्धि कारक एक अद्भुत प्रयोग :
अद्भुत प्रयोग : हमेशा घर मे कलह होता है । घर में सदस्यों में आपस में बनती नहीं है । कोर्ट कचेहरी में हमेशा धन का नाश होता है । या किसी ने आपसे कहा है आपके घर में वास्तु दोष है और इस कारक आपके घर में सुख-समृद्धि नहीं होती है तो इस प्रयोग को अवश्य अपनाना चाहिए ।
यह अद्भुत प्रयोग है इस प्रयोग को करने वाला व्यक्ति हमेशा आत्मविश्वास से चलने वाला होना चाहिए तो यह प्रयोग और अधिक जल्दी फायदा देगा ।
एक छोटी सी मिटटी की लोटा ले लें । उसमें गंगा जल से भरकर सात गोमती चक्र डालें । लोटा मे छेद वाली केंदुका कौड़ी कलावे में बांधकर डाल दें । उसके बाद ढक्कन लगा दें और इसे घर मे उत्तरपूर्व (North East) दिशा में स्थापित कर लें । घर में सुख शांति होगी धन लाभ होगा । और कारोबारी सारी समस्याओं का निवारण हो जायेगा । शनि अमावस्या के दिन लोटा के अंदर डाली गयी सामग्री को बहते जल में प्रवाहित कर दें और नई सामग्री डाल दें ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार 9438741641 (call/ whatsapp)