अवैध सम्बन्ध और ज्योतिष :
अवैध सम्बन्ध थोड़े समय के लिए ही बनते है, परन्तु ये पति पत्नी का पूरा जीवन को बर्बाद कर देते है । व्यक्ति ग्रहो का गुलाम है और व जीवन मे अपने जीवन साथी को चाहते हुए भी किसी अन्य से कुछ समय का लिए सम्बन्ध बना लेता है ।
1 -अष्टम स्थान का राहू अवैध सम्बन्ध बनवाता ह ।
2 – सप्तम भाव में चन्द्रमा व शनि की युति ।
3-चन्द्रमा जिस स्थान में बैठा है उससे अगले घर में शुक्र हो तो प्रभावित व्यक्ति चतुर होता है और भौतिक सुखों को प्राप्त करता है । लेकिन इनमें सौन्दर्य के प्रति गजब का आकर्षण होता है । काम भावना भी इनकी प्रबल होती है ।
4-शनि और शुक्र एक साथ एक घर में होते हैं उनके वैवाहिक जीवन अन्य स्त्री के कारण कलह की संभावना अधिक रहती है ।
5-शुक्र ग्रह अगर मंगल के मेष या वृश्चिक राशि में बैठा हो तो परायी स्त्री से निकटता की संभावना काफी ज्यादा रहती है ।
यदि पति-पत्नी के संबंध तलाक तक पहुंच गए हों ….
बरगद का हरा पत्ता लेकर उस पर लाल चंदन को गंगा जल में घिसकर संबंधित व्यक्ति का नाम लिखें । इसके बाद पत्ते पर लाल गुलाब की पत्तियां रख दें और इन सबको बारीक पीस लें । जिस व्यक्ति का नाम लिखा है, उसके नाम में जितने अक्षर हैं, इस बारीक बुरादे की उतनी ही गोलियां बना लें । रोजाना एक गोली नियम से उस व्यक्ति/ महिला के घर के मेन गेट पर फेंक दें । जल्दी ही दोनों के बीच मनमुटाब दूर होकर आपसी संबंध अनुकूल होंगे तथा वापिस मिलन होगा ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार (Mob)- 9438741641/9937207157 (Call/ Whatsapp)