उपदंश :
उपदंश (syphilis) : इसे सिफलिस के नाम से जाना जाता है । यह बहुत ही घातक यौन रोग है । इस रोग से पीडित ब्यक्ति के साथ यौन सम्बन्ध बनाने से यह रोग दूसरे ब्यक्ति को भी हो जाता है । समलिंगी पुरूष इस रोग के अधिक शिकार होते हैं । गर्भबती स्त्री से होने बाले शिशु को भी यह रोग होने की सम्भाबना रहती है । इसका इलाज समय पर करबाना चाहिये अन्यथा जान जाने का भय होता है ।
ज्योतिषीय सिद्धांत :
गुप्त अंगो पर लग्न से सातबें तथा आठबें भाब का नियन्त्रण रहता है । यदि इन दोनों भाबों में मंगल ब शुक्र पीडित हो तो इस रोग के होने का योग बनता है । ऐसे स्थिति में सफेद या लाल मूंगा धारण करना चाहिये ।
हर समस्या का स्थायी और 100% समाधान के लिए संपर्क करे :मो. 9438741641 {Call / Whatsapp}
जय माँ कामाख्या