यह फूल नहीं किस्मत की चाबी है :

यह फूल नहीं किस्मत की चाबी है :

किस्मत की चाबी : तंत्र क्रियाओं के अंतर्गत कई प्रकार की वनस्पतियों का उपयोग भी किया जाता है । नागकेसर के फूल का उपयोग भी तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है । नागकेसर को तंत्र के अनुसार एक बहुत ही शुभ वनस्पति माना गया है । काली मिर्च के समान गोल या कबाब चीनी की भांति दाने में डंडी लगी हुई लाल या सफेद के रंग का यह गोल फूल होता है । इसकी गिनती पूजा- पाठ के लिए पवित्र पदार्थों में की जाती है । तंत्र के अनुसार नागकेसर एक धनदायक वस्तु है जिसको धन प्राप्ति और सौभाग्य प्राप्ति के लिए किस्मत की चाबी बोला जाए तो कुछ खराबी नही होगा । नीचे लिखे किस्मत की चाबी प्रयोग को अपनाकर आप भी धनवान बन सकते हैं-
– किसी पूर्णिमा को सोमवार हो उस दिन यह प्रयोग करें ।
– किसी मन्दिर के शिवलिंग पर पांच बिल्वपत्रों के साथ यह फूल भी चढ़ाएं । इससे पूर्व शिवलिंग को कच्चे दूध, दही, शक्कर, घी, गंगाजल, आदि से धोकर पवित्र करें ।
– पांच बिल्व पत्र और नागकेशर के फूल की संख्या हर बार एक ही रखना चाहिए ।
– यह क्रिया अगली पूर्णिमा तक निरंतर रखें ।
– आखिरी दिन चढ़ाए गए फूल तथा बिल्व पत्रों में से एक अपने घर ले आएं । यह सिद्ध नागकेसर का फूल आपकी किस्मत बदल देगा तथा धन संबंधी आपकी जितनी भी समस्याएं हैं, वह सभी समाप्त हो जाएंगी ।

To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us : 9438741641 (Call/Whatsapp)
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार

Leave a Comment