जानिए जन्मकुंडली में चन्द्रमा से होने वाली बीमारियाँ :
चन्द्रमा से होने वाली बीमारियाँ : हर व्यक्ति चाहता है की जीवन में हर प्रकार से मेरा समय खुशियाँ से भरा रहे और सुखी जीवन यापन करता रहूँ परन्तु ज्योतिषीय गणित द्वारा अशुभ ग्रहों की चाल ऐसा कहाँ सुख होने देती कहीं न कहीं अपना अशुभ प्रभाव जातक के उपर बनाये रखती और जातक को अनेक बीमारियों से ग्रसित कर के रखती है । बीमार होने के कई कारण होते हैं । अनियमित दिनचर्या और जीवन शैली । यदि यह लंबे समय तक ठीक नहीं है, तो यकीन मानिये आप जल्दी ही किसी गंभीर या फिर लाईलाज बीमारी का शिकार हो जाएंगे । लेकिन कई बार न तो बीमारी डॉक्टीर के समझ आती है और न ही व्यक्ति खुद समझ पाता की यह मेरे साथ क्या हो रहा है । और व्यक्ति लाखों रुपये के टेस्टस करने वाली मशीनों पर खर्च कर देते हैं । लेकिन एक बार इस वजह पर भी नजर डालें क्योंकि बीमार की एक वजह और भी होती है और वह होती है आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति और ग्रहों की महादशा और अंतरदशा ।
आइए जानते हैं किस ग्रह की वजह से कौन सी बीमारी होती है और जातक कब रोगमुक्त् होता है । परन्तु आज बात करेंगे चन्द्रमा से कोन सी बीमारियाँ उत्पन होती है ?
चन्द्रमा – ह्रदय एवं फेफड़े सम्बन्धी रोग, बाएं नेत्र में विकार, अनिद्रा, अस्थमा, डायरिया, रक्ताल्पता, रक्तविकार, जल की अधिकता या कमी से संबंधित रोग, उल्टी किडनी संबंधित रोग, मधुमेह, ड्रॉप्सी, अपेन्डिक्स, कफ रोग, मूत्रविकार, मुख सम्बन्धी रोग, नासिका संबंधी रोग, पीलिया, मानसिक रोग इत्यादि ये सभी रोग चंद्र ग्रह कि अशुभता के कारण होती है ।
किसी भी रोग से मुक्ति रोगकारक ग्रह की दशा अर्न्तदशा की समाप्ति के पश्चात ही प्राप्त होती है । इसके अतिरिक्त यदि कुंडली में लग्नेश की दशा अर्न्तदशा प्रारम्भ हो जाए, योगकारक ग्रह की दशा अर्न्तदशा-प्रत्यर्न्तदशा प्रारम्भ हो जाए, तो रोग से छुटकारा प्राप्त होने की स्थिति बनती हैं ।
चंद्रमा के साथ शनि यदि रोग का कारक बनता हो, तो इतनी आसानी से मुक्ति नही मिलती है, क्योंकि शनि किसी भी रोग से जातक को लम्बे समय तक पीड़ित रखता है और चन्द्रमा राहु के साथ जब किसी रोग का जनक होता है, तो बहुत समय तक उस रोग की जांच नहीं हो पाती है । डॉक्टर यह समझ ही नहीं पाता है कि जातक को बीमारी क्या है और ऐसे में रोग अपेक्षाकृत अधिक अवधि तक चलता है । विशेष जानकारी अपनी जन्मकुण्डली के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
To know more about Tantra & Astrological services, please feel free to Contact Us :
ज्योतिषाचार्य प्रदीप कुमार 9937207157/ 9438741641 (Call/ Whatsapp)